आखिर किसकी लापरवाही छुपी है , जो आए दिन फरीदाबाद में कोरोना मरीज़ बढ़ते जा रहे है ।

0
554


फरीदाबाद – बड़कल विधानसभा क्षेत्र से मिला कोरोना वायरस का एक और नया मामला ।जहां एक तरफ सुबह सुबह लोगों को खुशी खबर कि आस होती है वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद शहर में संकट के बादल हटते नज़र ही नहीं आ रहे ।ऐसा लगते है परेशानियों के बादलों ने शहर पर डेरा जमा लिया है।

कल भी शहर में कोरोना के लग भग 7 नए मामले आए । इसी के साथ आज सुबह सुबह बड़कल में भी कोरोना का एक और मामला सामने आया । इस समय प्रशासन को और भी ज़्यादा सख्ती कर देनी चाहिए लोगों के हित में जरूरी फैसले लेने होंगे क्योंकि एक तरफ शहर में कोरोना के मामले जब कम हो रहे थे , तो शायद फरीदाबाद में भी रियायत मिलने के आसार थे ।लेकिन यदि ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो ये लॉक डाउन जल्दी ख़तम होने से रहा ।

जो नया मामला आज पाया गया है वो दिल्ली में स्थित फार्मेसी में काम करता है ,इसी के साथ फार्मेसी के कई युवक भी पीड़ित है ।

युवक के पिता नाई है जिन्होंने इलाके के कई लोगों के यहां जाकर बाल काटे है ।कई लोगों से मिले है ।अंदाज़ा लगा सकते है घर घर जाने से संक्रमण किस प्रकार तेजी से फैला भी सकता है ।
लेकिन अब और देरी ना करते हुए स्वास्थ विभाग संपर्क में आने वालो की लिस्ट बना रहा है ।हर वो जरूरी कदम उठाया जा रहा है जो इस परिस्थिति में उठाना चाहिए ।लेकिन ये समय ऐसा जिस वक्त आप लोगों को ही सावधानी बरतनी होगी अन्यथा फरीदाबाद हॉटस्पॉट में ही नज़र आएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here