पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों द्वारा देशहित में दिए जा रहे योगदान को टीम गौरव चौहान ने किया सम्मानित

0
562

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिस प्रकार डॉक्टर, नर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी देश हित में अपना सहयोग दे रहे है वहीं सफाई कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन भी दिन रात पूर्ण निष्ठा भाव से  विपरीत स्थिति में इस माहमारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

इसी के चलते आज ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर 19 में टीम गौरव चौहान, थान सिंह चौहान, मुकेश बंसल, संजय सिंगला, सौरभ गर्ग, गौरव सिंगल, दीपक गर्ग एवं अन्य स्थानीय लोगों द्वारा ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ अर्जुन देव एवं सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों और थाना बीपीटीपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह एवं मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को शाल पहनाकर ओर उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर भेंट कर उन पर पुष्प वर्षा कर देश हित में उनके द्वारा दिए जा रहे अहम योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और तहे दिल से उनका आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता टीम गौरव चौहान का कहना है कि जिस प्रकार पुलिसकर्मी इन विपरीत परिस्थितियों में देश हित में निरंतर बिना रुके बिना थके इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उनके इन प्रयासों के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है यदि पुलिस जितना योगदान दे रही है उसमें ढील दी गई तो शहर को इस महामारी के प्रकोप से बचा पाना अत्यंत कठिन हो जाएगा।

इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों का कहना था कि जब जनता द्वारा इस प्रकार उन्हें सम्मानित किया जाता है तो इस से पुलिस की काफी हौसला अफजाई होती है और पुलिस को अधिक बढ़ चढ़कर पूर्ण निष्ठा भाव से देश हित में अपना योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here