बॉर्डर पर सख्ती होने के बाद , इक्का दुक्का वाहन नज़र आए ।

0
592

फरीदाबाद : दिल्ली – फरीदाबाद बॉर्डर को 4 दिन पहले हरियाणा सरकार द्वारा सील कर दिया गया । अभी तक सरकार ने इस मामले पर कोई आदेश नहीं दिए।बॉर्डर से आने जाने वाले सभी मार्गों पर सख्त रूप से चैकिंग जारी है ।


दिल्ली से फरीदाबाद आने वाले सभी बॉर्डर से पास होने के बावजूद भी लोगों को परेशानियों का सामना करते हुए निकला जा रहा था ।
हरियाणा सरकार ने ये कहते हुए बॉर्डर सील कर दिए की दिल्ली से आने वाले लोगों की वजह से और बॉर्डर आसानी से क्रॉस करने वालो की वजह कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे।


सरकार के इस फैसले का असर अब बॉर्डर पर भी दिखने लगा है। रोज़ जितनी भीड़ बॉर्डर पर देखने को मिलती थी अब वो भीड़ काम हो चुकी है । अब बेहद कम लोग बॉर्डर क्रॉस कर पा रहे है ।केवल अधिक आवश्यक लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने कि अनुमति दी जा रही है ।
सरकार के इस फैसले ने बॉर्डर पर तो भीड़ कम कर दी लेकिन फरीदाबाद में कोरोना मामलों कि गति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।


जिले का प्रशासन हर वो महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है जो इस समय जरूरी है । वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को जल्द से जल्द केवल अपने शहर से ही नहीं देश से ही निकाल फेकेंगे ।इसलिए आप सभी से भी अनुरोध है कि सरकार के दिशा निदशकों का बखूबी पालन करें भीड़ भाड़ भरे इलाके से दूर रहे और अपना व अपनों का ध्यान रखें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here