कोरोना वॉरियर्स के लिए भारतीय वायुसेना ने आसमान से बरसाए फूल

0
575

कोरोना वायरस से भले ही पूरा देश जूझ रहा हो, लेकिन बावजूद इस बीमारी के सामने खड़े होकर अस्पताल के डॉक्टर्स जो जंग लड़ रहे हैं वो भी किसी फाइटर्स से कम नहीं है।

पूरा देश आज डॉक्टर्स के समक्ष नतमस्तक हो गया है, आज जो वीर योद्धाओं द्वारा देश के लिए कुर्बानी दी गई है। उस कुर्बानी को ना तो कोई भूल सकता है और ना ही इनका कोई उतार सकता है।

आज इसी कड़ी में तीनों सेनाएं ‘कोरोना योद्धाओं’ को उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट कर रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना के विमान C-130 ने सुखना झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया।

वहीं श्रीनगर में डल झील के ऊपर भी भारतीय वायुसेना ने फ्लाई पास्ट किया। इसी तरह दिल्ली में भी पुलिस वॉर मेमोरियल के ऊफर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की बारिश की।

बता दें कि कोरोना योद्धाओं की सहायता से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई कर रहा है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर कोरोना की रोकथाम की दिशा में योगदान कर रही है।

अभी तक 600 टन से ज्यादा चिकित्सा सामानों की आपूर्ति और चिकित्सकों, चिकित्सा सहायकों और कोविड परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए उपकरणों आदि को हवाई माध्यम से पहुंचाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here