मैं सरकार के निर्णय के खिलाफ नहीं हूं, मगर मुझे चिंता जरूर हो रही -अनिल विज

0
487

कोरोना वायरस ने पुरे देश को अपनी जद में कर लिया है इसको लेकर लॉक डाउन को बढ़ा दिया है पर कुछ छूट के साथ , इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जताई हैं उन्होंने कहा कि यह छूट भविष्य में कहीं घातक साबित ना हो जाए। पत्रकारों से रूबरू होते हुए विज ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना का ईलाज कर रहे डाक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में आम जनता को छूट देना कहीं मंहगा ना पड़ जाए। उन्होंने कहा कि गृह व स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मुझे डर लग रहा है।

अनिल विज ने कहा कि मैं सरकार के निर्णय के खिलाफ नहीं हूं, मगर मुझे चिंता जरूर हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग ढील देने पर नियमों का पालन नहीं करते। वे सोशल डिस्टेसिंग की अवेहलना करते हैं, इसलिए ये दृश्य देखकर मैं डर रहा हूं। उन्होंने कहा कि एक तो पहले से प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हम ढील दे रहे हैं। यदि ढील देने से पहले मुझसे बात की गई होती तो मैं इसका विरोध जरूर करता।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लेने से पहले केंद्र सरकार से जरूर बात की होगी। वह उनके फैसले पर उंगली नहीं उठा रहे, मगर यह बेहद डराने वाला निर्णय हो सकता है। विज के अनुसार एक तरफ सरकार दिल्ली के सभी बार्डर सील कर रही है, मगर दूसरी ओर ढील देने की बात हो रही हैं। पहले सरकार को दिल्ली बार्डर सील करने के रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए था, उसके बाद निर्णय लिया जाता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि सीएम ने यदि कोई निर्णया लिया है तो सोच समझ कर ही लिया होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here