लॉक डाउन से निराश है तो इस प्रतियोगिता में भाग लें और दिखाए हुनर ।

0
582

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद,चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवम उपायुक्त महोदय फरीदाबाद के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में चल रहे लोक डाउन को मध्य नजर रखते हुए बच्चों के तनाव को कम करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताये दिनांक 08 से 15 मई तक जिला के बच्चों के बीच प्रदेश स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन जिला स्तर पर जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन फरीदाबाद द्वारा करवाया जा रहा है। आयु ग्रुप को निमिन्लिखित ग्रुप में बांटा गया है :-

प्रथम ग्रुप – 3 साल से 5 साल
द्वितीय ग्रुप – 6 साल से 10 साल
तृतीय ग्रुप – 11 साल से 14 साल

जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद श्री एस एल खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को उनकी श्रेणी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं का विषय मुख्यत: कोविड महामारी के प्रति जागरूकता दर्शाना ही है। इसके अलावा जलसंरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति जैसे विषयों को भी छुआ जा सकता है। इन प्रतियोगिताओं की दो-दो मिनट की वीडियो क्लिप तथा फोटो ई- मेल पर भेजनी होगी। ई-मेल का पता है- balbhawanfbdcompetition@gmail.com । इन प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, पेपर क्राफ्ट, मिमिक्री, काव्यपाठ, निबंध लेखन, कहानी, गाना, लोक, शास्त्रीय एवं फिल्मी नृत्य व भाषण शामिल है। जिला स्तर पर अव्वल रही प्रस्तुतियों को फिर प्रदेश स्तर पर भिजाया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता बच्चों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹ 500 ; द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹ 300 ; तृतीय पुरस्कार के लिए ₹ 200 और सांत्वना पुरस्कार के लिए ₹100 की राशि से सम्मानित किया जाएगा । राज्य स्तर पर इसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रूपए, द्वितीय 2100 रूपए, तृतीय 1100 रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार 500 रूपए का रखा गया है। इस प्रकार होंगी प्रतियोगिताएं :-

एकल गायन प्रतियोगिता
8 मई 2020

कहानी
11 मई 2020

एकल नृत्य
9 मई 2020

बेकार वस्तुओं का सदुपयोग
12 मई 2020

भाषण
10 मई 2020

मिमिक्री
13 मई 2020

कविता
10 मई 2020

पेपर क्राफ्ट
14 मई 2020

निबंध स्पर्धा
10 मई 2020

फैंसी ड्रेस स्पर्धा
15 मई 2020

इस विषय में अभिभावक या शिक्षक जिला बाल कल्याण अधिकारी के दूरभाष नंबर 7982590210 एवम कोऑर्डिनेटर श्री उदयचंद के दूरभाष नंबर 9871236363 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here