बायपास रोड की एक मीट शॉप में गौ मांस बेचे जाने की ख़बर सामने आने से मचा हड़कंप

0
649

फरीदाबाद सेक्टर 17 के नजदीक बायपास रोड से एक मीट की दुकान में गाय का मांस बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सामने आने के बाद क्षेत्रीय पुलिस बल जांच के लिए मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस के पहुंचने तक दुकान संचालक फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि उन्हें गोरक्षा युवा वाहिनी के चेयरमैन अशोक बाबा द्वारा यह सूचना दी गई कि उनके क्षेत्र में एक मीट की दुकान पर गाय का मांस बेचा जा रहा है जिसके बाद पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची। दुकान की जांच करने के बाद पुलिस द्वारा दुकान को सील कर वहां से बरामद मीट को वेटरनरी डॉक्टर के हवाले कर दिया है जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गौ रक्षा वाहिनी के चेयरमैन अशोक बाबा का कहना है कि उनको उनके किसी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड के नजदीक एक मीट की दुकान में गाय के मांस को लाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़े कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जिसकी सूचना पाते ही उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को शिकायत की और स्वयं भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो दुकान में भारी मात्रा में गोमांस बरामद हुआ। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने तक आरोपी भागने में कामयाब हो गया।

अशोक बाबा का कहना है कि उनके मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि फरीदाबाद के ही गांव फतेहपुर तगा से दुकान संचालक द्वारा गोमांस लेकर आया गया है जिसे वह उसकी बायपास रोड स्थित मीट की दुकान में चोरी छुपे धड़ल्ले से बेच रहा है। हम पुलिस के सहयोग का धन्यवाद करते है कि उन्होंने इस पूरे मामले में तेजी से कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर आरोपी की धर पकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here