“बाबा के ढाबे” वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

0
717

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो को बनाया था फ़ूड ब्लॉगर गौरव वासन ने जो आजकल काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि गौरव ने एक वीडियो बनाया था जिसमे एक बुज़ुर्ग दम्पति अपने ढाबे को लेकर परेशान नजर आ रही थी।

महामारी में लगे लॉकडाउन के बाद उनका काम चलना बंद हो गया था। मालवीय नगर में बने बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी वीडियो में अपनी परेशानियों का ब्यौरा देती नजर आए थे। उन्होंने बताया की कैसे उनका काम ठप पड़ चुका है और कोई भी अब उनके ढाबे पर खाना खाने नहीं आता।

"बाबा के ढाबे" वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

अपने द्वारा बनाए गए इस वीडियो में गौरव ने अपील की थी कि सभी लोग आकर बाबा के ढाबे पर खाना खाए और उनकी मदद करें। आपको बता दें कि हाल फ़िलहाल बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद द्वारा गौरव पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। कांता प्रसाद का कहना है कि उनकी मदद के लिए जो पैसे आए थे गौरव ने उन पैसों में हेर फेर की है।

"बाबा के ढाबे" वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है और जांच को हर पहलु को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। हाल फिलहाल बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद की बेटी ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि कांता प्रसाद की बेटी ने इस पूरे मामले को लेकर एक मीडिया कर्मी से बात की।

"बाबा के ढाबे" वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

उन्होंने बताया कि उनके बाबा यानी कि कांता प्रसाद को शराब की लत है। वो जो भी कमाते हैं नशा करके उदा देते हैं इसी के चलते उनके बच्चे भी उनसे दूर रहते हैं। बाबा की बेटी ने बताया कि कांता प्रसाद को अपने ढाबे पे मदद की जरूरत है क्योंकि काम ज्यादा बढ़ चुका है।

"बाबा के ढाबे" वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

इसी के चलते जब बाबा ने अपने बेटे को ढाबे पे उनके साथ काम करने के लिए बुलाया तो उनके बेटे ने उन्हें मना कर दिया। कांता प्रसाद की बेटी ने बताया कि यह कदम उनके भाई ने इसलिए उठाया क्योंकि उनके पिता शराब पीकर क्लेश मचाते हैं। आपको बतादें कि कांता प्रसाद और उनका परिवार मूल रूप से नजफगढ़ से हैं।

"बाबा के ढाबे" वाले बाबा की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, कहा पापा शराब पीकर सबको करते हैं परेशान

बाबा के ढाबा चलाने से पहले वह एक चाय की टपरी लगाते थे पर नशा करने के चलते उनसे हर कोई परेशान हो गया और उन्हें चाय की टापरी बंद करनी पड़ी। इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाही जारी है और जांच भी की जा रही है। आपको बता दें कि बाबा की मदद में 20 लाख रूपये जुटाए जा चुके थे। देखना होगा कि यह पूरा मामला किस ओर रुख लेता है।