कचरा साफ करने के लिए ‘कूड़ा’ हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

0
431

नगर निगम और सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अनेकों दावे किए हैं पर फरीदाबाद की बेहाल स्थिति निगम के ढोल की पोल खोल रही है । दिल्ली एनसीआर का हिस्सा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा भले ही आधिकारिक रूप से मिल गया हो लेकिन फरीदाबाद में आज भी अनेकों समस्याएं हैं जो शहर को स्मार्ट सिटी बनने नहीं दे रही।

कचरा साफ करने के लिए 'कूड़ा' हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

समस्याएं अनेक पर समाधान एक का भी नहीं
पानी की निकासी की दिक्कत हो या फिर कूड़ा डंपिंग की, फरीदाबाद का हाल इन सभी समस्याओं के कारण बेहाल है। इतना ही नहीं कई कंपनियां तो जहरीले केमिकल को घोलकर नालों में डालती है इसका खामियाजा भुगत ती है फरीदाबाद की निर्दोष जनता।

कचरा साफ करने के लिए 'कूड़ा' हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

सड़कों के किनारों पर धूल मिट्टी हो या कूड़ा कचरा सब एक समान है और सालों से ऐसे ही पड़ा हुआ है। नगर निगम विकास के और स्वच्छता के दावे तो अनेक करता है पर सभी दावों पर खरा नहीं उतर पाता। ऐसे में यह गंदगी भरे दृश्य इस शहर के स्मार्ट सिटी होने पर सवाल खड़े करते हैं।

कचरा साफ करने के लिए 'कूड़ा' हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

कहीं हवा में प्रदूषण तो कहीं नालो और सड़कों पर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंदगी के अंबार के चलते यहां अनेकों बीमारियां पनप रही हैं और जीना भी मुश्किल हो चुका है। स्थानीय निवासियों का जब गुस्सा फूटा तो उनका कहना था कि विकास रोजगार और साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद ही उन वादों पर कोई गौर नहीं करता।

कचरा साफ करने के लिए 'कूड़ा' हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम प्रशासन और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है पर खासी सफलता उनके हाथ नहीं लगी है। वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद जिला उपयुक्त यश गर्ग का कहना है कि निगम इन सभी समस्याओं का जल्द हल निकालने के लिए दिन-रात एक किया है और निरंतर विकास और स्वच्छता की दिशा में काम किया जा रहा है।

कचरा साफ करने के लिए 'कूड़ा' हो गया करोड़ों का बजट, कूड़ा कूड़ा हो रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद

अब सवाल यह है कि अगर काम किया जा रहा है तो फिर शहर में इतनी गंदगी क्यों है इसका जवाब कौन देगा ?