शराब पीने से मच्छगर गांव में दो युवकों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई

0
382

फरीदाबाद : जिले में शराब पीने से मौत होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले छांयसा में शराब पीने से एक युवक की माैत होने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को मच्छगर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की आंखों की रोशनी चली गई।

शराब पीने से मच्छगर गांव में दो युवकों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई

एक और युवक अस्पताल में गंभीर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मच्छगर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार करन सिंह का बेटा रूपलाल मर्चेंट नेवी में था। वह यहां फिलहाल छुट्टियों पर आया हुआ था। उसे कुछ दिन बाद जाना था।

शराब पीने से मच्छगर गांव में दो युवकों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई

रूपलाल उसके दोस्त कृष्ण, अट्टा उत्तर प्रदेश और अनंगपुर निवासी एक युवक ने पार्टी की थी। चारों ने गांव में से ही किसी से शराब मंगा पी थी। अगले दिन सभी को दिक्कत होने लगी। इनमें से रूपलाल और कृष्ण की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों गंभीर हैं।

शराब पीने से मच्छगर गांव में दो युवकों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई

गांव के सरपंच नरेश का कहना है कि चारों युवकों की हालत शराब पीने के बाद खराब हुई है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सदर बल्लभगढ़ थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।