HomeFaridabadहरियाणा सरकार का बड़ा फैसला जानिए ,कल कितने बजे से खुलेंगे ठेके।

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला जानिए ,कल कितने बजे से खुलेंगे ठेके।

Published on

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश में खोले जाएंगे दारू के ठेके । शराब के ठेके खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में स्वीकार हो चुका है हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यह बड़ा फैसला लिया गया।

कितने और कैसे बढे शराब के दाम ?

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आबकारी मंत्री होने के नाते नई आबकारी नीति पेश की। जिसके अनुसार सरकार अब शराब पर को ‘कोविड – सेस’ लगाएगी । अपने पाठकों को थोड़ा अधिक जानकारी के साथ बताना चाहेंगे कि शराब आपको महंगी मिलेगी ।

देखिए क्या है शराब के दाम ।– देसी की बोतल 5 और अंग्रेजी की 10 रुपये महंगी की गई है। कैबिनेट की बैठक में देसी शराब पर 2 से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। देसी का पव्वा 2, अधा 3 और बोतल 5 रुपये महंगी मिलेगी। इसी तरह से अंग्रेजी शराब पर कोविड-सेस लगा है। अंग्रेजी के पव्वे पर 4, अधे पर 6 और बोतल पर 10 रुपये सेस लगाया है।

कैबिनेट ने आबकारी नीति को 6 मई से लागू करने की मंजूरी दी है। पहली बार आबकारी नीति साल के 11 दिन अधिक यानी 376 दिन लागू रहेगी। यह नीति अब अगले साल 15 मई तक जारी रहेगी। शराब के ठेके सुबह 8 बजे खुलेंगे और शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर बंद होंगे।
यह भी निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन के चलते आगामी आदेशों तक किसी भी शॉपिंग मॉल में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

प्रदेश के सभी 22 जिलों में शराब के ठेके खोले जा सकेंगे, लेकिन जिस भी एरिया, मोहल्ले, वार्ड, गली या गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है या किया जाएगा, वहां शराब ठेके नहीं खुलेंगे। शराब ठेकेदारों को राहत देते हुए कैबिनेट ने तय किया है कि जिन लोगों ने अपनी 10 प्रतिशत फीस जमा करवाई हुई है, वे बुधवार से ठेके खोल सकेंगे। 6 से 20 मई तक ठेकेदारों की एक्साइज फीस माफ की गई है। यह समय उन्हें तैयारियों आदि के लिए दिया गया है।

लॉकडाउन अवधि के दौरान एक्साइज फीस उनसे नहीं ली जाएगी। सरकार ने 10 प्रतिशत राशि की दूसरी किस्त 15 मई तक जमा करवाने का मौका ठेकेदारों को दिया है।

एक समय पर कितनी संख्या में लोग लगाए कतार ?

एक टाइम में ठेके पर 5 से अधिक ग्राहक इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। सेल्समैन और ग्राहक दोनों का मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। रोजाना ठेकों को सेनेटाइज किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन कैसे स्थिति को करेंगे काबू ?

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने भी यह संदेश देते हुए कहा की कल सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक ठेके खुले रहेंगे । बैरी गेट्स और सोशल डिस्टेंसिंग का भी रूप से ध्यान रखा जाएगा। सभी इलाके के एसएचओ को अपने इलाके में पूरी तरह मुस्तैद रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है और दिशानिर्देश यह भी है कि पहले के मुकाबले अधिक पुलिस बल लगाया जाए ताकि लोग नियमों का पालन कर सकें। यदि किसी भी ठेके के आगे भीड़ भरत का ज्यादा दिखाई दिया तो उस ठेके को बंद भी किया जा सकता है।

कैबिनेट ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है। कमेटी में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ एमएचए के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना हो।

Latest articles

फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कूड़े के ढेर ने खोल दी नगर निगम की पोल

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी अब पूरे फरीदाबाद में फैलता जा रहा है। लेकिन इसी बीच...

फरीदाबाद के ESIC अस्पताल में मरीजों को मिलेगी ये सुविधा, अब नहीं होगी लंबी कतार

फरीदाबाद NIT 3 में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आ रहे मरीजों...

हरियाणा में वाहनों के लिए बनेंगे टोल पास, इन टोल प्लाजा को कर सकेंगे निःशुल्क पार

हरियाणा में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने...

हरियाणा में बैन हो चुके वाहन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, क्या मिल सकती है राहत?

हरियाणा में लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से बड़ी राहत मिल...

More like this

फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कूड़े के ढेर ने खोल दी नगर निगम की पोल

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी अब पूरे फरीदाबाद में फैलता जा रहा है। लेकिन इसी बीच...

फरीदाबाद के ESIC अस्पताल में मरीजों को मिलेगी ये सुविधा, अब नहीं होगी लंबी कतार

फरीदाबाद NIT 3 में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आ रहे मरीजों...

हरियाणा में वाहनों के लिए बनेंगे टोल पास, इन टोल प्लाजा को कर सकेंगे निःशुल्क पार

हरियाणा में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने...