एक भैंस और दो दावेदार UP पुलिस ने अपनाई कुछ ऐसी तरकीब की सब जगह हो रही तारीफ

0
364

चोरी हुई भैंस ने अपने मालिक को पहचाना, जी हां, इंसान से ज़्यादा वफादार जानवर होता है। एक बार को तो इंसान से ग़लती हो सकती है लेकिन जानवर से ग़लती होने की गुन्जाइश ही नहीं होती है।

कहने को तो कहा जाता है कि जानवरों में उतना दिमाग नहीं होता जितना इंसानों में होता है। लेकिन फिर भी कुदरत की तरफ से कुछ ऐसी खूबी जानवरों में होती है जिससे वो अपने और पराए का भेद समझ जाते हैं।

एक भैंस और दो दावेदार UP पुलिस ने अपनाई कुछ ऐसी तरकीब की सब जगह हो रही तारीफ

अब आपको बतादें कि अक्सर यूपी से भैंस चोरी की ख़बरें लगातार निकलकर सामने आती हैं, अब फिर से एक ऐसी ही ख़बर निकलकर सामने आई है जिसने यूपी पुलिस की वाहवाही करादी है, क्योंकि इसमें पुलिस बड़ी ही सूझबूझ का परिचय दिया है।

पूरा मामला है कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली इलाके का जहां तीन दिन पहले, अलीनगर के रहने वाले धर्मेंद्र और तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस चोरी हो गई थी और दोनों ने भैंस चोरी की रिपोर्ट पुलिस में कर दी।

अब ऐसे में पुलिस ने चोरी की एक भैंस को बरामद भी कर लिया गया, और दोनों ही भैंस मालिकों को सूचना दी गई ताकि वो अपनी भैंस को पहचान लें। लेकिन भैंस को दोनों ही अपनी-अपनी बताने लगे,

एक भैंस और दो दावेदार UP पुलिस ने अपनाई कुछ ऐसी तरकीब की सब जगह हो रही तारीफ

अब ऐसे में पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि भैंस किसकी है ये कैसे पहचान करें। फिर पुलिस ने मालिक को पहचानने का फैसला भैंस पर ही छोड़ दिया और वो भैंस भी अपने मालिक को पहचान गई और उसके पीछे-पीछे चल दी, और जैसे ही भैंस ने ऐसा किया।अब ऐसा होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और फिर पुलिस की जमकर तारीफ भी हुई।