आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई कुल इतने लाख तक कि नगदी

0
280

क्राइम ब्रांच DLF ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर ताश खेलते 12 आरोपियों को गाँव मेवला महाराजपुर से गिरफ्तार किया है|

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई कुल इतने लाख तक कि नगदी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मेवला महाराजपुर के अखिलेश पुत्र चंद्रशेखर, अजय पुत्र मंगल प्रसाद, प्रदीप पुत्र धनपाल, रविंदर पुत्र सुरेश, विनय सिंह पुत्र तीरकली, रणजीत पुत्र रामकिशन, यशपाल पुत्र मेघराज, प्रदीप पुत्र मेघराज, गांव दौलताबाद के बुध सिंह पुत्र बंशीलाल, चंद्रभान कॉलोनी के जगपाल पुत्र श्यामलाल, ओल्ड फरीदाबाद के तेजपाल सिंह पुत्र शिवराम व विकास पुत्र नरेश का नाम शामिल है|

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई कुल इतने लाख तक कि नगदी

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाँव मेवला महाराजपुर के एक घर में जुआ खेल रहे थे जिस पर कारवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|

आरोपियों पर जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज करके कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई गई है|क्राइम ब्रांच DLF ने 12 सट्टोरियों को ताश खेलते मौके से किया काबू