सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

0
343

रविवार को हरियाणा कांग्रेस द्वारा सिरसा में प्रदेश स्तरीय ‘किसान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शिरकत की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को भ्रमित किया था। किसानों के साथ झूठे वायदे किए गए थे। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे झूठे वादे भाजपा सरकार द्वारा किए गए थे।

सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

लेकिन आज जो आय किसानों की है, उसे ही भाजपा सरकार खत्म कर रही है। श्री राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि इन कानूनों के साथ एमएसपी की गारंटी का भी उल्लेख कर दीजिए। लेकिन यह इस तानाशाह सरकार को मंजूर नहीं है।

विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब, राजस्थान में यह कानून लागू कर दिया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे पर खरीद करेगा, तो उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा। छत्तीसगढ़ सरकार भी यह लागू करने जा रही है। यह दिखाता है कि श्री राहुल गांधी जी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। जब तक केंद्र सरकार के काले कानूनों में संशोधन नहीं होगा, कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। हम किसानों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज किसान, मजदूर, युवा वर्ग सबसे ज्यादा प्रताड़ित और दुखी है। भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद ऐसी नीतियां बनाई, जिन्होंने इन वर्गों की कमर तोड़ कर रख दी है। वर्ष 2016 में नोटबंदी का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया। लोगों को लाइनों में खड़ा कर दिया गया। लोगों ने लाइनों में खड़े होकर अपनी जान गंवा दी। मोदी जी ने एक बार भी खेद नहीं जताया।

प्रधानमंत्री जी ने कहा था कालाधन खत्म हो जाएगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा। कई दावे किए थे। लेकिन एक भी बात सच साबित नहीं हुई। नोटबंदी ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था की नींव हिला दी है। इस सरकार द्वारा लगातार जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा जीएसटी लागू किया गया। जीएसटी ने हमारे व्यापारी,दुकानदार, मजदूर, किसान, उद्योग-धंधों समेत तमाम वर्गों को हिला दिया।

सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब सबसे बड़ी चोट इन कृषि विरोधी काले कानूनों के जरिए मारी गई है। भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। यह काले कानून चुपके से संसद में लाए गए और लागू कर दिए गए। किसी से कोई बात तक नहीं की गई। अगर लोग धरना दे रहे हैं, सड़कों पर हैं तो उनका दुख दर्द जानने का प्रधानमंत्री मोदी जी और सरकार का कर्तव्य बनता है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य से बेहद कम दामों पर बिक रही हैं। मंडियों में उठान नहीं हो रहा है। भाजपा कहती है हम धन्यवाद करेंगे प्रधानमंत्री जी का। किसान को बर्बाद कर दिया है, क्या उसका धन्यवाद करेंगे? एसवाईएल के मुद्दे को लेकर फैसला हुआ था कि मुख्यमंत्री जी प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने जाएंगे और प्रधानमंत्री जी के सामने हरियाणा का पक्ष रखेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने आज तक मुख्यमंत्री जी को समय नहीं दिया है।

सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

अब यह प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे हैं, यह नहीं कि आज किसान, मजदूर और आढ़तियों की जो दुर्गति हरियाणा में हो रही है उसे प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखते। आज किसानों को उनका हक देने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। जनता अगर मन बना लेती है तो बड़े-बड़े तानाशाहों को गद्दी से उतार देती है। लोग नहीं चाहते थे कि भाजपा की सरकार बने, लेकिन भाजपा ने हरियाणा प्रदेश में धोखे से सरकार बनाई। 75 पार का नारा दिया था और इनकी जैसे तैसे 40 सीटें आईं।

जिन लोगों ने भाजपा के खिलाफ चुनाव में वोट मांगे थे, उनकी झोली में जाकर भाजपा बैठ गई। इस सरकार ने लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया है। प्रदेश में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। हरियाणा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं। जो हरियाणा प्रदेश खुशहाल था, उस हरियाणा प्रदेश की ऐसी बदहाल स्थिति इस सरकार ने कर दी है।

सिरसा में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी ।

कुमारी सैलजा ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में हर किसी को देश की प्रगति में हिस्सेदारी मिली थी। यूपीए के समय देश आगे बढ़ रहा था। लेकिन आज हमारा देश बहुत पिछड़ चुका है। आज के दिन जीडीपी ग्रोथ नेगेटिव है, माईनस में है। इस भाजपा सरकार की नीतियों से जीडीपी -23.9 प्रतिशत पहुंच गई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। श्री राहुल गांधी जी ने कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो हम इन काले कानूनों को निरस्त कर देंगे। कृषि विरोधी इन काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी, शमशेर सिंह गोगी, अमित सिहाग, रेनू वाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक बंताराम वाल्मीकि, रिसाल सिंह, भरत सिंह बेनीवाल, हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी, पार्टी नेता होशियारी लाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।