इलाज बीच में छोड़ चुके टीबी रोगियों की मदद कर रही है जिला रैडक्रॉस सोसायटी : यशपाल यादव

0
329

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन यशपाल ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीबी ग्रस्त मरीजों के लिए विशेष प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज के लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करना, सेमिनार का आयोजन करना, संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागृत करने का कार्य से निरंतर किया जा रहा है।

इलाज बीच में छोड़ चुके टीबी रोगियों की मदद कर रही है जिला रैडक्रॉस सोसायटी : यशपाल यादव

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी व हरियाणा रैडक्रॉस चंडीगढ़ के सहयोग से संस्था द्वारा एक नया कार्यक्रम टीबी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें टीबी रोगियों द्वारा बीच में ही इलाज छोड चुके बीमारों की पहचान करने उपरांत अपनी दवाइयों को नियमित लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।

इलाज बीच में छोड़ चुके टीबी रोगियों की मदद कर रही है जिला रैडक्रॉस सोसायटी : यशपाल यादव

उन्होंने बताया कि पिछली 30 सितंबर 2020 तक 153 इलाज छोड़ चुके टीबी रोगियों का इलाज कराया गया है। इससे से 78 रोगियों को दवाई देकर ठीक किया गया है और इनमें से दो रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दो मरीज अपने राज्यों को वापस जा चुके हैं और एक मरीज को बहुत बार समझाने के बावजूद भी दवाई को बीच में छोडक़र जा चुका है।

इलाज बीच में छोड़ चुके टीबी रोगियों की मदद कर रही है जिला रैडक्रॉस सोसायटी : यशपाल यादव

उन्होंने बताया कि जिला में 70 रोगियों का इलाज अभी चल रहा है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर इस बारे जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को इस बीमारी के लक्षण एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया जाता है।

इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा समय-समय पर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनारों का भी आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत रोगियों को उनके स्वास्थ्य के लिए प्रोटीन डाइट बारे भी अवगत करवाया जाता है ताकि रोग पीडि़त व्यक्ति के स्वास्थ मे निरंतर सुधार हो सके।