बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सख्त हुआ नगर निगम, कूड़ा जलाने वालों का काटा जा रहा है चालान

0
317

निगमायुक्त यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण की स्थिति को काबू करने को लेकर नगर निगम ने आज भी अपने अभियान को तेज गति दी और प्रदूषण फैलाने, अवैध कूड़ा-कर्कट फेंकने, पाॅलिथिन बेचने तथा कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की और चालान काटे।

अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अवैध बिल्डिंग निर्माण सामग्री खुले में रखे जाने पर 43 चालान काटे और 2,15000 रूपये जुर्माना लगाया तथा 40000 रूपये जुर्माना मौके पर वसूल किया।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सख्त हुआ नगर निगम, कूड़ा जलाने वालों का काटा जा रहा है चालान

इसी प्रकार नगर निगम द्वारा पोल्यूशन रोकथाम हेतु व्हटशप नंबर-9599780888 पर प्राप्त शिकायत के आधार पर सफाई विभाग द्वारा आगजनी के 4 चालान काटे और 20 हजार रूप्ये जुर्माना वसूल किया।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सख्त हुआ नगर निगम, कूड़ा जलाने वालों का काटा जा रहा है चालान

इसके अलावा सफाई विभाग द्वारा मार्किटों में मुआयना करने पर दुकानों पर पाॅलिथिन पाए जाने पर 28 चालान किए गए तथा 56500 रूपये वसूल किए गए।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सख्त हुआ नगर निगम, कूड़ा जलाने वालों का काटा जा रहा है चालान

अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि नगर निगम की टीम ने प्याली चैक से प्रैस कालोनी, 60 फीट रोड, वार्ड नंबर-8, लैजरवैली पार्क के आसपास, वार्ड नंबर-2, 6, 16, 20, 22, 23,24,25, 26, 27, 31, 32, 34, 36, 37 नैन चैक से के.डी. स्कूल, के.डी. चैक से अटल चैक, सुभाष कपड़ा मार्किट से चाचा चैक, बी.के चैक से हार्डवेयर चैक इत्यादि में टैंकरों, फायर बिग्रेड व मशीनों द्वारा सड़कों, मैन मार्किटों व रोड किनारे लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करवाया गया है।

वहीं नगर निगम द्वारा जारी व्हटशप नंबर 9599780888 प्राप्त शिकायत पर हार्डवेयर चैक के गडढ़े भरे गए एवं एयरफोर्स रोड पर प़ड़े कूड़े के ढेरों को उठवाया गया है।