हरियाणा के इन गाँवों में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत, दिवाली से पहले स्तब्ध हैं ग्रामीण

0
332

पूरे देश में दीपावली के लिए लोगों के मन में उत्साह है पर दिवाली के त्यौहार से ठीक पहले हरियाणा के सोनीपत और पानीपत जिले में मातम छाया हुआ है। दोनों ही जिलों में जहरीली शराब से कई घरों में इस दिवाली दिये नहीं जलेंगे। सोनीपत के गांव में जहरीली शराब के कारण 9 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों में मातम और शोक की लहर है।

हरियाणा के इन गाँवों में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत, दिवाली से पहले स्तब्ध हैं ग्रामीण

त्योहारों के सीजन में अनेकों लोग शराब का सेवन करते हैं और यह रिवाज गावों में भी प्रचलित है। त्योहारों के सीजन में शराब की डिमांड-सप्लाई से अधिक हो जाती है इसकी वजह से नकली शराब की बिक्री होने लगती है। भोले भाले मासूम गांव के लोग इस नकली शराब के सेवन के कारण कई बार अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। यही कारण है कि इस बार सोनीपत और पानीपत के गांव में मातम पसरा हुआ है और त्यौहार की खुशी लोगों के चेहरे पर नहीं झलक रही है।

हरियाणा के इन गाँवों में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत, दिवाली से पहले स्तब्ध हैं ग्रामीण

जिन ग्रामीणों की मौत नकली शराब के कारण हुई है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- विक्रम, शमशेर, सुरेश, सुरेंद्र, राकेश, जयपाल, प्रदीप और तीर्थ। यह वो लोग हैं जो नकली शराब के कारण मौत के घाट उतर चुके हैं। इनके जैसे अन्य 17 लोग अभी अस्पताल में दाखिल है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।जिन युवकों की मौत हुई है उनके घर वाले सरकार से जहरीली शराब की बिक्री के खिलाफ कानून बनाने तथा मुआवजे की मांग कर रहे हैं।