बदलते समय के साथ कई भारतीय विदेशों में जाकर बस गए। भारत के भी अनेकों लोग दुबई जाकर सेटल हो गए। ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर यह है की यू.ए.ई ने इस्लामी कानूनों में बदलाव किए हैं जिसमें शराब पीने से लेकर लिव-इन में रहने तक की छूट है।
संयुक्त अरब एमिरेट्स इस्लामिक पर्सनल लॉ बोर्ड में अनेकों बदलाव किए हैं। ताजा बदलावों के तहत 21 साल की उम्र के ऊपर के लोगों के लिए शराब पीने एवं घर में रखने पर छूट रहेगी। इसके अलावा प्रेमी जोड़े बिना विवाह के संबंध के एक छत के नीचे रह सकते हैं। बदलते समय के साथ हर कोई बदलाव चाहता है और ऐसे ही कड़े इस्लामिक कानूनों में भी बदलाव की अत्यंत आवश्यकता थी जिसके चलते प्रशासन ने इस्लामी कानूनों में बदलाव करते हुए नरमी का रुख अपनाया है।
सरकार का दावा है कि इससे यूएई में टूरिस्ट का आना जाना भी बढ़ेगा। साथ ही जानकारों की माने तो नए कानूनों सेनिवेश में भी बढ़ोतरी होगी इसका अनुमान लगाया जा रहा है।
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के युवा एक अन्य संशोधन के तहत बिना शादी किए साथ में रह सकेंगे और इस बात की आजादी से युवा वर्ग काफी खुश है। इसके अलावा ऑनर किलिंग से जुड़े कानूनों में भी बदलाव किए गए हैं। यूएई सरकार ने उन कानूनों में भी बड़े बदलाव किए हैं जिनके तहत ऑनर किलिंग्स जैसे क्राइम को संरक्षण मिलता था।