हरियाणा में हटा पटाख़े बैन का फैसला सीएम मनोहर लाल ने पटाख़े चलाने का समय किया जारी ।

0
421

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है। हर कोई इस त्यौहार को अपने ढंग से मनाता है तथा पटाखे बजा कर लोग अपनी खुशियों का इज़हार करते हैं। यह भारतीय त्यौहारों की परंपरा रही है। इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध था, परंतु अब 2 घंटे की अवधि की छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल द्वारा भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दीवाली के अवसर पर पटाखे बजाने की अनुमति एक सीमित अवधि के दौरान दी हुई है।

हरियाणा में हटा पटाख़े बैन का फैसला सीएम मनोहर लाल ने पटाख़े चलाने का समय किया जारी ।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है। दीवाली जैसे त्यौहारों व अन्य अवसरों पर खुशियां मनाने के साथ-साथ हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस संबंध में समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं।