त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाई बसों की गिनती आज से चलेंगी इतनी बस अतिरिक्त

0
251

फरीदाबाद पर त्यौहारों का खुमार चढ़ा हुआ है पूरा शहर त्यौहारी है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो यहां पर दूसरे शहरो से आये हुए है और त्योहारों पर ये सभी लोग अपने घर जाने के लिए भी उत्साहित है। वही इन यात्रियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने आज बुधवार से २० अतिरिक्त बसे चलाने का फैसला किया है।

वही जो लॉन्ग रूट की जो बसे है जैसे की जयपुर आगरा अलीग़ढ नैनीताल चण्डीगढ कटरा जम्मू धर्मशाला आदि के रूट्स को लेकर अभी विचाराधीन है की यदि यात्री की मांग होती है तो बसो के चक्कर बढ़ाये जायेंगे

त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाई बसों की गिनती आज से चलेंगी इतनी बस अतिरिक्त

यह सभी बसे 10 से 17 नवंबर तक चलाई जाएगी साथ पर्व के कारण सभी कंडेक्टर और ड्राइवर की अवकाश भी रद्द कर दिए गया है
हरियाणा रोडवेज के फरीदबाद डीपो से इंटर स्टेट रूटों जयपुर,अलीग़ढ, आगरा ,नैनीताल चंडीगढ़ , कटरा जम्मू धर्मशाला आदि के लिए बसे चलती है

इन सभी लॉन्ग रूटों पर अधिकतर अच्छी कंडीशन वाली बसों को ही भेजा जाता है ताकि यात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन ज़्यदा लम्बा लम्बा सफर और उचित रखरखाव ना कर पाने के कारण यह बसे खराब हो जाती है

त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाई बसों की गिनती आज से चलेंगी इतनी बस अतिरिक्त

रूट पर चलते समय रास्ते में बस खराब होने पर उन्हें यात्रियों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। दिवाली के लिए 20 बसों को दुरुस्त कर लिया गया है। इन बसों को लॉन्ग रूट पर चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों की किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रोडवेज के उच्च अधिकारियों ने एक सप्ताह पहले ही डीजल बसों को दुरुस्त कराने के निर्देश जारी कर दिए थे। त्योहार के दौरान जिले में रहने वाले दूसरे राज्यों के निवासी परिवार सहित अपने पैतृक घर चले जाते हैं।

त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाई बसों की गिनती आज से चलेंगी इतनी बस अतिरिक्त

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के जीएम राजीव नागपाल ने बताया कि इंटर स्टेट रूटों पर चलने वाली बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। पर्व के चलते ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बसों की चेकिंग के लिए भी विशेष टीम बनाई गई हैं, ताकि बिना टिकट चलने वाले यात्रियों को पकड़ा जा सके।