सचिन तेंदुलकर कि इस दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में नहीं जानते तो आप नहीं है सचिन तेंदुलकर के जबरे फैन।

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कि छवि आपके मन में हमेशा क्रिकेट के ग्राउंड पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बल पर विरोधी टीम को मात देने वाले खिलाड़ी के रूप में रही होगी लेकिन क्या आप जानते है की सचिन तेंदुलकर का व्यक्तित्व भी कभी आशिक़ मिजाज वाला रहा था।

जिसके चलते उनको पहले प्रेम हुआ और फिर उनका प्रेम विवाह। प्रेम वह शब्द है जो किसी से भी किसी रूप में भी हो सकता है और यदि कोई व्यक्ति प्रेम में पड़ता है तो उसके जीवन में कुछ अहम बदलाव अवश्य देखने को मिलते हैं जिनका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव छूटता है। ऐसा ही ठीक सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ जिसकी जानकारी इस लेख में हम आपके साथ साझा करेगे।

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कि प्रेम से लेकर प्रेम विवाह तक की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। सचिन तेंदुलकर कि पत्नी का नाम अंजलि मेहता है जो पेशे से एक डॉक्टर है। बात की जाए दोनो के पहली मुलाकात कि तो सचिन की उनकी पत्नी से पहली मुलाकात का किस्सा काफी दिलचस्प है।

1990 के दशक में सचिन तेंदुलकर अपनी काबिलियत के बल पर धीरे-धीरे क्रिकेट जगत में अपना नाम बना रहे थे और उस समय अंजली मेहता अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर एक अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थी। जब सचिन अपने इंग्लैंड में दौरे से भारत वापस आ रहे थे तो उस समय अंजली मेहता अपनी मां को रिसीव करने एयरपोर्ट गई हुई थी। जब सचिन भारत वापस लौटे तो अंजलि की सहेली ने सचिन को देखते हुए अंजलि को कहा “वाओ सो क्यूट ना”

जिसके बाद अंजलि मेहता ने सचिन को पहली बार देखा और उनकी दीवानी हो गई। सचिन ने भी उस समय अंजलि को नोटिस किया था लेकिन एयरपोर्ट पर अधिक सिक्योरिटी होने के कारण वे उनसे मिल नहीं पाए। इस पूरी मुलाकात में दिलचस्प बात यह है कि अंजलि मेहता जिस काम के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी वह काम भूलकर सचिन को निहारने में लगी रही।

इस पूरी मुलाकात तक अंजलि को यह बात बिल्कुल भी नहीं पता थी कि सचिन एक क्रिकेटर है और ना ही उन्हें क्रिकेट में कोई खास दिलचस्पी थी। लेकिन बाद में अंजली की सहेली ने अंजलि को बताया कि सचिन भारतीय टीम के एक मशहूर क्रिकेटर है और अभी हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली सेंचुरी बनाई है

लेकिन अंजलि को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और वह सचिन को लगातार फॉलो करती रही। इसके बाद अंजलि ने जैसे-तैसे कर सचिन तेंदुलकर का मोबाइल नंबर ढूंढ निकाला और पहली बार उनसे फोन पर बात करने का साहस जुटाया।

अंजली मेहता ने पहली बार सचिन तेंदुलकर से बात की और बताया कि उन्होंने पहली बार सचिन को एयरपोर्ट पर देखा था तब सचिन ने भी जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने भी अंजलि को नोटिस किया था लेकिन अधिक सिक्योरिटी होने के कारण वे उनसे बात नहीं कर पाए थे। बाद दोनों के बीच बहुत सारी बातें हुई और फिर धीरे-धीरे अंजली मेहता और सचिन तेंदुलकर में दोस्ती हुई जो समय के साथ धीरे-धीरे गहरी होती चली गई।

जब सचिन तेंदुलकर अंजलि मेहता को अपने परिवार से मिलवाने वाले थे तो उन्होंने इसके लिए एक तरकीब निकाली। वे अंजलि को अपने घर ले गए और अपने परिवार के सामने अंजलि का परिचय पत्रकार के रूप में देते हुए अंजलि को अपने परिवार वालों से मिलवाया और परिवार वालो को यह बोलकर अंजलि से मुलाकात कराई की ये एक पत्रकार है जो उनका इंटरव्यू लेने उनके घर आई है।

लेकिन सचिन काफी शर्मीले किस्म के इंसान है इसलिए उनके घर वालों ने उनके चेहरे के हाव भाव देखकर वास्तविकता का पता लगा लिया जिसके बाद सचिन को अंजलि के वास्तविक परिचय के साथ परिवार से मिलवाना पड़ा। इसके बाद अंजलि ओर सचिन ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया ओर 1995 में दोनों की शादी दोनो परिवारों की सहमति से हुई।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

9 minutes ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

5 days ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

7 days ago

Haryana के इस सुंदर कैफे के सामने भूल जाएंगे आप दिल्ली के भी कैफे, पहाड़ और नदियों का होगा एहसास 

देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…

1 week ago

हरियाणा सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर, 2025 में कर्मचारियों को मिलेंगी इतनी छुट्टियां

प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…

2 weeks ago

Haryana के किसानों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, यहाँ जाने कैसे 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago