उत्तर कोरिया का संकी तानाशाह किम जोंग उन कैसे एक चीयर लीडर के प्यार में हो गया पागल

संकी तानाशाह के नाम से दुनिया भर में कुख्यात उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इन दिनों मौत की कगार पर है। कुछ समय पहले हुए कार्डियोवास्कुलर के असफल इलाज के कारण इन दिनों किम जोंग की तबियत बिगड़ी हुई है। लेकिन अभी तक दुनियाभर कि कोई भी मीडिया एवं खुफिया एजेंसी इस बात की पुख्ता जानकारी हासिल कर पाने में सफल नहीं हो पाई है किम जोंग उन की वास्तव में क्या स्थिति है।

किम जोंग उन पूरी दुनिया में अपने सख्त और कुरूर रवैया के कारण जाने जाते हैं लेकिन किम जोंग उन के जीवन का एक हिस्सा वह भी है जिसमें वह कभी एक लड़की को ऑर्केस्ट्रा में गाते हुए देखकर उसके प्यार में पागल हो गए थे और जब उस लड़की से पहली बार मुलाकात की तो किम जोंग उन ने उस लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

चियर लीडर पर कैसे आया संकी तानाशाह का दिल:-

किम जोंग उन के देश से किसी भी खबर का बाहर निकल पाना इतनी आसान बात नहीं है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार कीम कि जिस लड़की से शादी हुई है वह कभी चीयरलीडर हुआ करती थी जो पहले कीम की प्रेमिका बनी और फिर बाद में उसी से किम जोंग उन ने शादी की।

जिस लव स्टोरी की हम बात कर रहे हैं उसमें किम पहली बार अपनी प्रेमिका से उत्तर कोरिया के एक मशहूर ऑर्केस्ट्रा में मिला था। जहां उसे री सोल जू को पहली बार देखते ही उसका दिल उस पर आ गया और जब बाद में कीम की री सोल जू से मुलाकात हुई तो उसने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और अब दोनों की शादी को 11 साल बीत चुके हैं।

महिलाओ के मामले में कीम जोंग उन की खासियत:-

किम जोंग उन की लवस्टोरी इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि कीम के परिवार में उनके दादा एवं पिता ने कई शादियां की ओर पत्नियों के अतरिक्त भी उनके जीवन में कई महिलाएं रही। लेकिन कीम जीवन में केवल उनकी एक ही पत्नी है जिससे वह प्रेम करता है और जिसके साथ उसका प्रेम विवाह हुआ है।

किम जोंग की पत्नी को शादी से पहले करना पड़े थे ये काम:-

2005 में जब एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप होने जा रही थी तो उसके लिए उत्तर कोरिया से चीयरलीडर का सिलेक्शन किया जाना था जिसमें री सोल जू को चयनित कर लिया गया और इस प्रतियोगिता में री सोल जू ने चेयर लीडर की भूमिका निभाई थी। बाद में री सोल जू को उत्तर कोरिया के मशहूर ऑर्केस्ट्रा में गाने गाने का कार्य भी करना पड़ा। कहा जाता है कि री सोल जू के गाने पूरे उत्तर कोरिया में काफी मशहूर थे लेकिन कीम से शादी हो जाने के बाद उनके गानों की सभी वीडियो को नष्ट कर दिया गया।

किम ने ऐसे मनाया था अपने पिता को प्रेम विवाह के लिए:-

किम जोंग उन एक राजशाही परिवार से संबंध रखता है जबकि री सोल जू एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की थी ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि कीम का परिवार ने री सोल जू के साथ कीम के विवाह के लिए एकदम से हामी बिल्कुल नहीं भरी होगी।

लेकिन री सोल जू रिश्तेदार के खास रिश्तेदार सेना में जनरल थे जिनके राजशाही परिवार से काफी अच्छे रिश्ते है। इसलिए री सोल जू की किम के साथ शादी होना थोड़ा सरल हो गया। लेकिन री सोल जू को किम जोंग उन शादी से पहले 6 महीने तक राजशाही परिवार में रहने के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी ताकि वह उनके तौर तरीके सीख सके।

पहली बार ऐसे आई थी क्योंकि पत्नी दुनिया के सामने:-

किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में कभी भी अपनी पत्नी को तस्वीरों का हिस्सा नहीं बनने दिया लेकिन किम जोंग ने जब चीन का दौरा किया तो वह अपनी पत्नी को भी साथ लेकर गए जिसके बाद किम जोंग उन की पत्नी की पहली बार तस्वीरें दुनिया के सामने आई जिसमें उसको पारंपरिक पोशाक में देखा गया। कहा जाता है कि किम अपनी पत्नी का काफी सम्मान करते हैं और उनकी पत्नी भी उनके कार्य में उसे सलाह मशवरा देकर किम का साला का सहयोग करती है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा में ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

हरियाणा में ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आ रही…

14 hours ago

हरियाणा के इस जिले में बड़ी कार्यवाही, लोगों के घरों में मिला कूड़ा तो होगा बड़ा चालान

यदि आप हरियाणा के गुरुग्राम से है तो आपके जितने भी खाली प्लॉट या परिसर…

14 hours ago

हरियाणा सरकार का पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरी में मिलेगी जगह

हरियाणा सरकार द्वारा रिटायर्ड अग्नि वीरों पर एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें पूर्व…

15 hours ago

फरीदाबाद की यह सड़क बन रही हादसों की बड़ी वजह, इस सोसाइटी के लोग हो रहे शिकार

फरीदाबाद में टूटी सड़कों का कोई भी इलाज नहीं किया जा रहा है। कहीं पर…

15 hours ago

फरीदाबाद में नगर निगम ने की विशेष पहल की शुरुआत, जनता की समस्याओं का तुरंत होगा निवारण

फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की गई है दरअसल जनता से धरातल…

15 hours ago

फरीदाबाद में फिर धंसी सड़क और पलट गया सवारियों से भरा ऑटो, जानें पूरी खबर

फरीदाबाद में लगातार सड़क धसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले दो हफ्तों में…

16 hours ago