एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में परिवार पहचान पत्र नि:शुल्क बनाए जा रहें है। उन्होंने आम जन से कहा कि यदि कोई परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए फीस लेता है तो इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय में करें, उनके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई अटल सेवा केन्द्र और सीएससी सैन्टरो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वीएलई द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने के फीस ली जाने की शिकायत मिलती है तो उसका लाइसेंस रद्द करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। आम जन घर बैठे आनॅलाईन वेबसाइट www.meraprivar.haryana.gov.in पर भी परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके आलावा उपमंडल में सरल केन्द्र और सीएससी सैन्टरो में आम जन की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इसके प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो का परिवार पहचान पत्र बनाने में सहयोग लिया जा रहा है। उपमंडल में गत शनिवार और रविवार को दो दिनों में पांच कॉलोनीयों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया गया था।
उन्होंने बताया कि भविष्य में परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को इसी के माध्यम से मिलेगा। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूकता अभियान बारे प्रशासनिक अधिकारियों और वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का सहयोग भी लिया जा रहा है।