उपायुक्त यशपाल ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मूवमेंट करने वाले लोगों के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद के डीसीपी सुरेश हुड्डा विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे
जो व्यक्ति अपने वाहन से जिला में प्रवेश करेगा, उसको उसके गंतव्य स्थान पर मेडिकल परीक्षण के बाद ही जाने दिया जाये। जो व्यक्ति अपने निजी वाहन से यात्रा कर रहा है उसके वाहन को सैनीटाईज करवाया जाए। एसडीएम बडखल पंकज सेतिया को माईग्रेंट सेल का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ जिला प्रशासन तहसीलदार इलेक्शन दिनेश, नायब तहसीलदार (यूटी) बडखल नवदीप व अध्यापक कृष्ण चन्द्र सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।
पंजीकरण के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता सुदेश गिल इंचार्ज होंगे। उनके साथ पंचायती राज एसडीओ प्रदीप शर्मा, जेई संजीव नागपाल, राजबीर, अजय पीलवान, संजय कुमार, जगबीर, लेखाकार महेंद्र सिंह आदि बाहर से आने वाले व जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित करेंगे।
मूवमेंट करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के लिए डॉ. राजेश श्योकंद इंचार्ज होंगे, जो फरीदाबाद में आने व जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 व आईएलआई के लक्षण नहीं दिखने पर ही उसे फरीदाबाद में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
उनकी टीम व्यक्ति के गंतव्य का पता लगाने के साथ साथ यह भी पता करेगी कि वह हॉटस्पॉट, कन्टेनमेंट जोन, रेड या ऑरेंज जोन से तो नहीं आया है। इसके अलावा वह होम क्वारंटाइन व संस्थागत क्वारंटाइन तथा सैंपल लेकर टेस्टिंग सम्बन्धी कार्य करवाएंगे। प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति के फोन में आरोग्य सेतु एप इनस्टॉल करवाएंगे।
ट्रेन से मूवमेंट करने वाले लोगों के लिए जरूरी व्यवस्था करने के लिए एसडीएम अमित गुलिया को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। इनकी टीम रेलवे विभाग के नोडल अधिकारी से बातचीत कर प्रवासी लोगों के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे।
ये राज्यनुसार व जिलानुसार यात्रियों के नाम व सम्पर्क विवरण तथा रूट मैप व यात्रा प्लान तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा ये टीम सभी लोगो कि मेडिकल स्क्रीनिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। स्क्रीनिंग स्थान पर खाने, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, शेल्टर होम के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, सराय खवाजा, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय झाड़सैतली, पाली व अटाली में सम्बंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष की मदद से ड्यूटी मजिस्ट्रेट कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया की बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चन्द बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के सम्बन्ध में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ओवरआल इंचार्ज बनाये गए हैं। इनकी टीम सम्बंधित प्रदेश के प्रवासी लोगों के यातायात के लिए परिवहन विभाग के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करेगी। उनके नाम पता विवरण रूट मैप व राज्य व जिला के सम्बन्ध में पूरा विवरण तैयार करेंगे तथा सम्बंधित राज्य के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे।
सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाएंगे। रोडवेज के महाप्रबंधक राजीव नागपाल यात्रा सम्बन्धी सभी जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। निजी वाहन से यात्रा करने वाले लोगों के सम्बन्ध में जेई हरीश चौहान, जेई संजय, जेई जगपाल, जेई पोहप सिंह अपने वाहन से बाहर जाने व आने वाले लोगों का पंजीकरण ई-दिशा पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। यात्रा करने वाले लोगों का वाहन पूरी तरह से सैनीटाईज करवाया जायेगा।