दीवाली पर पाली पुलिस की टीम ने लौटाई घर की रौनक,पहाड़ों में मिली थी लावारिस हालत में

0
237

पुलिस चौकी पाली ने लावारिस हालत में पहाड़ों में घूम रहे 10 वर्षीय बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है।

दीवाली पर पाली पुलिस की टीम ने लौटाई घर की रौनक,पहाड़ों में मिली थी लावारिस हालत में

आपको बताते चलें कि मामला कल रात पाली थाना क्षेत्र एरिया का है। पाली पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान एक बच्चा लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला था।

दीवाली पर पाली पुलिस की टीम ने लौटाई घर की रौनक,पहाड़ों में मिली थी लावारिस हालत में

जिसने अपना नाम व अपना एरिया निवासी नगला, पुलिस को बताया। पुलिस ने तुरंत बच्चे को नंगला एरिया में ले जाकर उसके मकान के बारे में पूछताछ कर उसके परिवार वालो के हवाले किया है।

बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।पहाड़ों में लावारिस हालत में घूमते मिले 10 वर्षीय बच्चे को पुलिस चौकी पाली टीम ने परिवार से मिलवाया।