Categories: Crime

हो जाये सावधान, कहीं यह तीन गैंग आपके दीवाली के त्योहार पर न लगा दें ग्रहण

त्यौहार आते ही बदमाशों के गैंग ओर भी सक्रिय हो जाते है। इन दिनों चोरो को ओर बाकि अन्य गैंगो को मौका मिल जाता है अपने खतरनाक मकसद को अंजाम देना का।

हो जाये सावधान, कहीं यह तीन गैंग आपके दीवाली के त्योहार पर न लगा दें ग्रहण

एक तरफ आम जनता त्योहारों की ख़ुशी में व्यस्त होती है वही दूसरी ओर यह बदमाश आम जनता की खुशियों में ग्रेहेन लगाने की तैयारी कर रही होती है। त्योहारों के लिए सब लोग बहार निकलते है इस दौरान बाजार वह सड़को पर भीड़ लगी होती है बदमाश इस भीड़ में और भी सक्रिय हो जाते है और होने काम को अंजाम देते है

त्योहारी सीजन शुरू होते ही चोरी , स्नेचिंग ,ठगी की वारदात अचानक वृद्धि हुई है। आपको बता दे की रोजाना चोर तीन से चार घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, लोगों के वाहनों को पंचर करके उनसे ठगी करने वाले गिरोह के भी कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जानिए त्योहारों के दौरान कोनसे गैंग हो रहे ज्यादा सक्रिय

लूट-स्नैचिंग 
शहर में अपराधी इस कदर बेधड़क घूम रहे हैं कि लूट और स्नैचिंग आम हो गई है। बीते दिनों पल्ला थाना क्षेत्र में देर रात घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हथियारों के बल पर मिठाई दुकानदार से उसकी दुकान के सामने सवा दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बचाव में आए शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे। ऐसा ही एक मामला एनएचपीसी चौक के पास भी सामने आया था। यहां स्नैचर बिल्डिंग मटीरियल का काम करने वाले युवक को गोली मारकर उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस अब तक इन मामलों में आरोपितों को दबोच नहीं सकी है।

बुलेट गैंग 
बीते एक हफ्ते में बुलेट गैंग एक व्यापारी और एक ठेकेदार से पुलिसकर्मी बन लाखों का कैश लूटकर फरार हो चुका है। इनमें से एक मामले में सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अनखीर इलाके में दिल्ली के एक इंटीरियर डिजाइनर से 1.40 लाख रुपये से भरा बैग बुलेट सवार पुलिसकर्मी बनकर लूट ले गया था। पुलिस अबतक उसका पता नहीं लगा सकी है। ऐसा ही एक मामला बल्लभगढ़ क्षेत्र में भी आया है, पुलिस उस मामले में भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

पंक्चर गैंग 
टायर पंक्चर गैंग इस साल कई वारदात को अंजाम दे चुका है, मगर पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी हैं। बीते शनिवार को ही इस गैंग ने एक लोहा व्यापारी की कार से 3.30 लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। इससे पहले भी इस गैंग ने 30 जून को सेक्टर-45 निवासी कारोबारी मुनीश गुप्ता की कार का टायर पंक्चर कर बदमाशों ने 2 लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया था। वहीं, 27 जून को सेक्टर-55 में कार के बोनट पर तेल फेंककर ग्रेटर फरीदाबाद निवासी फैक्ट्री मालिक अरविंद सिंह की कार से बैग उड़ा लिया था। ऐसे मामले शहर में एक दो नहीं, दर्जनों हैं, मगर पुलिस इन अपराधियों तक पहुंचने में असफल है।

रोज दर्ज हो है मुक़दमे

रोजाना शहर में बाइक चोरी से लेकर रोजाना शहर में बाइक चोरी से लेकर घरों में चोरी के चार से पांच मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। आलम यह है कि रात होते ही एसजीएम नगर, डबुआ, बल्लभगढ़, संजय कॉलोनी और एनआईटी जैसे क्षेत्रों में घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहन सेफ नहीं हैं। रोजाना इन इलाकों से वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं, मगर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिख रही है।

शहर में पुलिस लगातार चोरी की वारदात में संलिप्त अपराधियों को दबोच रही है। पुराने हिस्ट्रीशीटरों पर भी पुलिस की नजर है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी घटना में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। शहर में नाइट पैट्रोलिंग और नाकेबंदी भी सख्ती से हो रही है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

6 days ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

3 months ago