Categories: Trending

एक बेबस बाप ने बैग में पैक बच्चे को छोड़ चिट्ठी में लिखा, सिर्फ 6-7 महीने मेरे बच्चे को रख लीजिए, मैं पैसे भेजता रहूंगा

परिवार का मुखिया अपने परिवार में स्तंभ के रूप में कार्य करता है। अपने परिवार के ऊपर आने वाली किसी भी समस्या को अपने बच्चों और बीवी व मां-बाप इत्यादि तक ना पहुंचने के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाता है। वही आज हम आप को एक ऐसा मामला बताने वाले हैं

जिसमें एक बेबस बाप का दर्द और डर चिट्ठी में कैद है। दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले अमेठी का है जहां 5 महीने के बच्चे को उसका खुद का पिता एक बैग में छोड़ और एक चिट्ठी लिख वहां से रफूचक्कर हो गया।

एक बेबस बाप ने बैग में पैक बच्चे को छोड़ चिट्ठी में लिखा, सिर्फ 6-7 महीने मेरे बच्चे को रख लीजिए, मैं पैसे भेजता रहूंगाएक बेबस बाप ने बैग में पैक बच्चे को छोड़ चिट्ठी में लिखा, सिर्फ 6-7 महीने मेरे बच्चे को रख लीजिए, मैं पैसे भेजता रहूंगा

जब बैग खोला और चिट्ठी पढ़ी गई तो हर किसी का दिल पसीज गया। पिता ने एक बैग में बच्चे को पैक करके और उसके साथ कुछ पैसे और एक चिट्ठी लिखकर उसे लावारिस छोड़ दिया है। इस चिट्ठी में पिता ने लिखा है

कि सिर्फ 6-7 महीने के लिए मेरे बच्चे को रख लीजिए, मैं पैसे भेजता रहूंगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उस पिता की क्या मजबूरी होगी जो उसने अपने जिगर के टुकड़े को इस तरह बैग में पैक कर लावारिस छोड़ दिया।

यह मामला उस वक्त सामने आया जब अमेठी पुलिस को किसी ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर एक लावारिस बैग में बच्चे के होने की सूचना दी। इसके बाद पीआरवी को इसकी सूचना दी गई।

सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बैग के अंदर बच्चे को देख कर चौक गई। दरअसल यह सूचना कोतवाली प्रभारी मिथिलेश सिंह को मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके के रहने वाले आनंद ओझा ने दी थी। बच्चे को उन्हीं के घर के पास बैग में रखा गया था।

बच्चे के साथ उस बैग में उसके कुछ कपड़े, जूते और 5000 रूपये सहित कुछ अन्य जरूरी सामान भी रखा था। साथ ही बच्चे के साथ एक चिट्ठी भी बैग में रखी गई थी, जो कि कथित तौर पर बच्चे के पिता की ओर से लिखी गई थी।

इस चिट्ठी में पिता ने बेहद भावुक बातें लिखी थी। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर निवेदन भी किया था कि बच्चे की मां नहीं है उसे कृपया करके 6-7 महीने के लिए अपने पास रख लीजिए।

बच्चे के पिता ने चिट्ठी में साफ शब्दों में लिखा था कि यह मेरा बेटा है। इसे मैं आपके पास 6-7 महीने के लिए छोड़ रहा हूं। हमने आपके बारे में बहुत कुछ सुना है। इसलिए मैं अपना बच्चा आपके पास रख रहा हूं।

साथ ही चिट्ठी में यह भी लिखा था कि मैं हर महीने आपको 5000 रूपये भेजता रहूंगा। मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि बच्चे की मां नहीं है और मेरी कुछ मजबूरी है।।

खतरा बताया है। साथ ही इसी कारण के तहत बच्चे को 6-7 महीने तक अपने पास रखने का निवेदन भी किया है। अंत में उन्होंने कहा है कि सब कुछ सही हो जाने पर मैं अपना बच्चा आपसे वापस ले जाऊंगा और यदि आपको और पैसों की जरूरत हो तो आप मुझे बता दीजिएगा।

वही फिलहाल पुलिस ने बच्चे को फोन करने वाले शख्स यानि आनंद ओझा को ही सौंप दिया है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर यह बच्चा किसका है और कौन इस तरह बच्चे को बैग में छोड़ कर गया है। फिलहाल अब तक बच्चे के पिता की कोई सूचना नहीं मिली हैं।

deepika gaur

Published by
deepika gaur

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

2 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

3 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

3 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

6 days ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago