शहरवासियों को दीवाली पर मिली बड़ी सौगात,बनकर तैयार हुई यह सड़क

0
378

यमुना के साथ बसे महावतपुर से बसंतपुर तक सड़क बनाने का काम हुआ पूरा हो गया है। इस सड़क के बनने से नेहर पर के दर्जनों गांव के लोगो के लिए कालंदी कुञ्ज जाना और भी आसान हो जायेगा। यह सड़क महावतपुर गांव से सीधा कालंदी कुञ्ज तक जाती है।

शहरवासियों को दीवाली पर मिली बड़ी सौगात,बनकर तैयार हुई यह सड़क

PWD ने गांव महावतपुर से बसंतपुर तक यमुना के साथ साथ नयी सड़क का निर्माण किया है। पहले यह कच्चा रास्ता बना हुआ था ,जिससे लोगो को यह से आने जाने में भी काफी समस्या झेलनी पड़ती थी।

PWD द्वारा इस सड़क के निर्माण के आदेश दिए गए , सबसे पहले इस कच्चे रस्ते पर तारकोल की परत लगायी गयी और इस कच्ची सड़क को तारकोल की मदत से पक्का किया गया। PWD ने लगभग 12 करोड़ रूपए लगत से 13 किलोमीटर लम्बी व 7 मीटर जोड़ी इस सड़क का निर्माण किया गया।

अब PWD ने सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह सड़क ग्रेटर फरीदाबाद के गांव महावतपुर ,लालपुर , दलेलपुर सेहतपुर के पास होती हुई बसंतपुर तक पहुंची है। बसंतपुर से कालंदीकुंज कुछ ही दुरी पर है।

शहरवासियों को दीवाली पर मिली बड़ी सौगात,बनकर तैयार हुई यह सड़क

सड़क बन जाने से नहर पार के दर्जनों गावो की कालंदी कुञ्ज से कनेक्टिविटी बेहतर हो गयी है। यह करए करीब 10 सालो से चल रहा था। लोखड़ाऊं के कारन कार्य थोड़ा धीमा पड़ गया था। लेकिन लॉक डाउन ख़त्म होते ही करए ने विधि पकड़ी और अब यह सड़क बन कर तईयार हो गयी है। PWD के एक्सईन प्रदीप का कहना है की जल्द ही इस सड़क के अन्य करए भी पुरे किये जायेंगे। ताकि लोगो को और भी कालंदीकुंज पहुंचना हुआ और भी आसान।