क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने चोरी की दो वारदातों को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश निवासी कासगंज यूपी, प्रदीप कुमार निवासी कासगंज यूपी, चंद्राश निवासी फर्रुखाबाद यूपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से थाना मुजेसर की चोरी की एक वारदात और थाना एनआईटी की वाहन चोरी की एक वारदात सुलझाई गई है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनका कबाड़ का काम है। काम में घाटा हो गया था जिसके चलते उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों से एक स्कूटी, ₹9000 कैश बरामद किए हैं। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।