हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा सरकारी, एडिड एवं प्राइवेट महाविद्यालयों की स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन दाखिला के लिए अंतिम तिथि 14 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर 2020 तक कर दी है।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के महानिदेशक की ओर से उक्त संबंध में राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार तथा सरकारी, एडिड एवं प्राइवेट महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
महामारी या अन्य समस्याओं के कारण कुछ बच्चे दाखिला नही करवा पाए थे ।जिसकी वजह से सरकार को बच्चो के भविष्य को देखते हुए दाखिले की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है ।
जो बच्चे किसी कारण वर्ष सरकारी स्कूल या कॉलेजो में दाखिला कराने से चूक गए थे ,उन बच्चो को सरकार दाखिले के एक और मौका दे रही है ।ऑनलाइन एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 14 नवम्बर थी ,अब इसे बढ़ाकर 20 नवम्बर कर दिया गया है ।