हरियाणा में परदेसी बहुओं को अपनी पहचान अब छुपानी नहीं पड़ेगी बल्कि अब परदेसी बहू में अपने नाम को उजागर कर सकती हैं क्योंकि उन्हीं के नाम से अब घरों की पहचान होगी। रूढ़िवादी परंपरा को एक बार हरियाणा सरकार ने फिर बदल दिया और अब घरों के मुख्य द्वार पर पुरुषों की जगह परदेसी बहुओं का नाम तख्ती पर नजर आएगा।
हरियाणा की छोरियों को किसी से कम ना समझने की सरकार की इस सोच ने पूरे देश का ध्यान हरियाणा की ओर आकर्षित कर लिया। एक बार फिर ऐसी ही सराहनीय पहल से हरियाणा अपनी परदेसी बहुओं को नई पहचान दिलाने की कोशिश कर रहा है। घरों की तखत पर लिखा जाएगा “परदेसी बहू म्हारी शान” |
तखत पर लिखी इस लाइन से पता लगाया जाएगा कि घर में परदेसी बहू है। घरों के बाहर परदेसी बहुओं की नेम प्लेट लगवाने वाला गुरुग्राम का खरखड़ी देश का पहला गांव बन गया है जहां पर देसी बमों के सम्मान में नेम प्लेट लगी है। बता दें कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से लाई गई बहुओं को सम्मान दिलाने के लिए सेल्फी विथ डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान में परदेसी बहू म्हारी शान मुहिम शुरू की है।
हरियाणा में करीब 1300 बहुएं ऐसी हैं जो दूसरे प्रदेशों से लाई गई हैं इन बहुओं को कहीं मॉल की तो कहीं पारो तो कहीं खरीदी हुई या फिर दूसरे नामों से पुकारा जाता है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी परदेसी बहुओं को उनका असली सम्मान दिलाने के लिए सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान यह योजना शुरू की है।
संस्थापक सुनील जागलान का कहना है कि इस अभियान का मकसद बहुओं की खरीद-फरोख्त को रोकना इनकी सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक भागीदारी पंचायत चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करना, सबका मैरिज रजिस्ट्रेशन की योजना शुरू कराना है। आज खरखड़ी गांव में चार परदेसी बहुओं के नाम से नेम प्लेट लगाकर अभियान की शुरुआत की गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…