बदलते वक्त के साथ हर चीज बदल चुकी है ।फिर चाहे वो बच्चो की पढ़ाई हो यक हो कोई सरकारी कार्य करवाने की बात ।समय इतना बदल चुका है कि अब हर कार्य अब ऑनलाइन होने लगा है ।धीरे धीरे अब सारे कार्य पेपरलेस में तब्दील होते जा रहे है ।फिर जाहे वो बच्चो की पढ़ाई हो या हो कोई सरकारी दस्तावेज बनवाने की बात ।सारे कार्य अब ऑनलाइन हो चुके है।
हरियाणा सरकार आवास बोर्ड के 579 फ्लैटों की ई-नीलामी करेगा। पंचकूला, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद में तैयार इन फ्लैटों की नीलामी करवाई जाएगी। यह ई-नीलामी 18 नवंबर को होगी। इनके बाद 7312 फ्लैटों की ईडब्ल्यूएस व बीपीएल श्रेणी के लोगों के लिए तथा 84 व्यावसायिक संपत्तियों की भी ई-नीलामी की जाएगी।
बोर्ड के मुख्य प्रशासक अंशज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी जरूरतमंद लोगों के घर के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए बोर्ड द्वारा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, पचंकूला, सिरसा, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नगल सोठियां (हिमशिखा), मतलौडा, भिवानी, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा में ‘हरियाणा आवास बोर्ड’ द्वारा बनाए गए फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
18 नवंबर को जिन फ्लैटों की ई-नीलामी होगी, उनके लिए पंजीकरण गत 1 अक्तूबर 2020 से शुरू किया गया था और यह 17 नवंबर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
मुख्य प्रशासक ने 18 नवंबर को ई-नीलामी वाले फ्लैटों की आरक्षित कीमत के बारे में बताया कि पंचकूला के सेक्टर-14 के टाइप-1 फ्लैट के लिए 18 लाख रुपये (कवर्ड एरिया 42.25 वर्ग मीटर), टाइप-2 फ्लैट के लिए 25 लाख (कवर्ड एरिया 52.56 वर्ग मीटर), टाइप-3 फ्लैट के लिए 35 लाख ( कवर्ड एरिया 70.45 वर्ग मीटर), टाइप-4 फ्लैट के लिए 40 लाख (कवर्ड एरिया 90.45 वर्ग मीटर), टाइप-5 फ्लैट के लिए 50 लाख (कवर्ड एरिया 142.71 वर्ग मीटर) सेक्टर-6 में डुप्लेक्स के लिए 1.60 करोड़ (कवर्ड एरिया 167.22 वर्ग मीटर), सेक्टर-20 में टाइप-1 फ्लैट के लिए 90 लाख (कवर्ड एरिया 191.31 वर्ग मीटर),।
हिसार के सेक्टर-1 व 4 में एचआईजी-1 फ्लैट के लिए 14.89 लाख (कवर्ड एरिया 68.68 वर्ग मीटर), एमआईजी-1 फ्लैट के लिए 14.02 लाख (कवर्ड एरिया 69.74 वर्ग मीटर), एलआईजी-1 फ्लैट के लिए 12.17 लाख (कवर्ड एरिया 38.04 वर्ग मीटर), फरीदाबाद के सेक्टर-28 में एमआईजी-1 फ्लैट के लिए 150 लाख (कवर्ड एरिया 195.65 वर्ग मीटर) एवं गुरुग्राम टाइप-2 फ्लैट के लिए 150 लाख रुपये (कवर्ड एरिया 125.50 वर्ग मीटर ) आरक्षित कीमत निर्धारित की गई है।