आखिर क्यों सभी इलाकों में सब्जी मंडी बंद करी जा रही ।

0
606

कोरोना काल के दौरान फैलने वाली महामारी के कारण आज हर इलाके का शासन प्रशासन चिंतित हो उठा है । इसलिए प्रशासन द्वारा हर इलाके में कड़े कदम उठाए जा रहे । आज हमारे पाठकों के लिए हम कुछ ऐसी टिप्स लाए है जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो सकती है ।

कभी जनता कर्फ्यू तो कभी लॉक डाउन 1,2,और अब लॉक डाउन 3 और इसी बीच इस दौरान भी रेड ज़ोन एरिया को चिन्हित करना । यदि हाल फिलहाल की सख्ती कि बात करें तो गुजरात में कड़े कदम उठाए है , सब्जी मंडी की सब्जी की दुकान फलों की दुकान सभी चीज़े बंद है । सिर्फ दूध और दवा कि दुकान के अलावा किसी भी क्षेत्र में राहत नहीं दी गई ।

सब्जी और फलों कि दुकानें भी क्यों करी गई बंद ।

इस बात से कोई मुंह नहीं मोड़ सकता की सब्जी मंडी एक ऐसी जगह है जहां भीड़ को काबू करना बेहद मुश्किल है । इसलिए यदि इस इलाके में आप संक्रमण से बच गए तो समझ लीजिए जंग जीत गए । यदि गौर करने वाली बात देखी जाए तो सबसे बड़ी मंडी आजादपुर की सब्जी मंडी में भी कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से लोगों में दहशत बैठ चुकी है और लोग डरें भी क्यों ना अगर भला कोरोना सीधा आपके रसोई घर में आएगा तो ये मामला डरने वाला ही है ।लेकिन सूझ बूझ से कम लेना चाहिए । फरीदाबाद की बड़ी मंडी डबुआ सब्जी मंडी में भी जैसे आढ़ती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई , लोगों के हड़कंप मच गया ।इसलिए हमे सब्जी खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि

  • भीड़ भाड़ वाली दुकानों से सब्जी या फल ना खरीदें ।
  • हालाकि सब्जी से कोरोना फैलने का मामला सामने नहीं आया लेकिन फिर भी सब्जी घर लाते ही उससे ठीक तरह से धोए और अपने हाथों को सैनिटाइज करें।
  • सब्जी वाले को हो सके तो ऑनलाइन पेमेंट करे नहीं तो पैसे देते वक्त खुले पैसे दे ताकि दुकानदार के नोटों को ना छुए।
  • सब्जी और फल को बार बार उठाकर ना देखे , अक्सर लोग सब्जी खरीदते वक्त ये गलती कर बैठते है ।
  • सब्जियां घर लाते ही रसोई में ना ले जाए दरवाज़े पर ही सैनिटाइज की प्रक्रिया करें ।
  • हो सके तो जिन दुकानदारों ने ग्लव्स और मास्क पहना हो उन्हीं से सब्जी खरीदें ।

इन सभी बातों को ध्यान में रखना केवल आपकी ही भी बल्कि आपके अपनों कि भी सुरक्षा हो सकती है । इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते है सब्जी से फैलने वाले संक्रमण पर खुद ही रोक लगाए प्रशासन पर पूरी तरह निर्भर ना हो क्योंकि आप खुद ही खुद के रक्षक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here