महामारी के दौरान बच्चो की सुरक्षा का रखे खास ख्याल:एसडीएम अपराजिता

0
367

एसडीएम अपराजिता ने कहा कि चाइल्ड केयर सैन्टरो में महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित की जाए। वहां पर रह रहे बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले, पढाई करवाने और अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को भी सौसल डिस्टेसं बनाए रखने, हाथों को साबुन से धोने तथा सनेटाइजर करने के निर्देश दिये गये हैं।

महामारी के दौरान बच्चो की सुरक्षा का रखे खास ख्याल:एसडीएम अपराजिता


एसडीएम अपराजिता ने आज बुधवार को स्थानीय सैक्टर-7 गांव सीही के सामुदायिक विकास इनीटेटिव तथा तिगावं में प्रणव कन्या संघ चाइल्ड केयर सैन्टर का निरीक्षण किया।


एसडीएम अपराजिता ने इस दौरान जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चाइल्ड केयर सैन्टरो में जे जे एक्ट के तहत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित करें। साथ महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

महामारी के दौरान बच्चो की सुरक्षा का रखे खास ख्याल:एसडीएम अपराजिता


उन्होंने चाइल्ड केयर सैन्टरो रह रहे बच्चों से बातचीत की और उनके लिए खाने के लिए रसोई की व्यवस्था, रहन-सहन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। चाइल्ड केयर सैन्टरो का संचालन कर रही साधु मा तथा निदेशक अनिता तेवतिया से भी बातचीत करके वहां पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी ली। ये दोनों चाइल्ड केयर सैन्टर सरकार द्वारा जे जे एक्ट के तहत रजिस्ट्रड है।

महामारी के दौरान बच्चो की सुरक्षा का रखे खास ख्याल:एसडीएम अपराजिता


इस दौरान जिला बाल सरंक्षण अधिकारी गारिमा, चेयरपर्सन श्री पाल खुराना, सदस्य अमनदीप, कानॅस्लर अपर्ना, चिकित्सक बाल विशेषज्ञ प्रीती व मीनू भी साथ रही।