शादी एक ऐसा बंधन है, जो जीवन की नई राह की ओर ले जाता है। लेकिन कई बार यह राह कई कारणों से बेहद मुश्किल हो जाती है। ऐसे में शादी एक बोझ सा लगने लगती है। आपको बता दे लड़की के लिए वर की तलाश कर रहे हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी का होने वाला वर अच्छी कमाई करता हो, परिवार अच्छा हो। खास करके माता-पिता और खासकर लड़की का ध्यान भी खिंच ही जाता है कि होने वाला पति एनआरआई है।
हर लड़की का सपना होता है उसके सपनों का राजकुमार आएगा और सात समुंदर पार उसे सपनों के गांव में ले जाएगा। आज एेसी लड़कियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है जो विदेशी दूल्हा चाहती हैं। लेकिन अब यही एनआरआई लड़के ही ज्यादा धोखे देते है।
जी हां ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में रहने वाले एेसे एनआरआई दूल्हे धोखा देने में अव्वल हैं। ऐसा ही वाकया हुआ है एक लड़की कोमल गणात्रा के साथ। उसके शादी के 15 दिन बाद उसका पति छोड़ देता है लेकिन इस बीच कोमल टूटने की बजाय उसने अपने गम को ही अपना हथियार बना लिया।
बात कर रहे है कोमल गणात्रा की, जिन्होंने अपने दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उनके लिए ये परीक्षा पास करना आसान नहीं था, कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद कोमल IAS बनी है। 26 साल की उम्र में शादी करने वाली कोमल को उनके पति ने सिर्फ न्यूजीलैंड जाने के लिए छोड़ दिया था।
दरअसल, उनकी शादी एक NRI से हुई थी। पति के छोड़कर चले जाने पर कोई भी इंसान टूट जाता है, लेकिन कोमल ने हिम्मत नहीं हारी जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
कोमल ने बताया कि ‘शुरू से ही मेरे पापा ने हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया है, जब मैं छोटी थी, तभी से पिता कहते थे कि तुम बड़ी होकर IAS बनना, लेकिन उस समय मैं नासमझ थी।
वहीं एक इंटरव्यू में कोमल ने कहा था कि, हमे ये लगता है की शादी हमे परिपूर्ण बनाती है पर ऐसा कुछ भी नही है क्योंकि एक लड़की की जिंदगी में शादी ही सबकुछ नहीं होता उसकी जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है और अगर एक लड़की में हिम्मत हो तो वो अपनी जिंदगी खुद संवार सकती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…