चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओ को बनाएगा आत्मनिर्भर

0
284

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में प्रदेश की अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिसंबर माह में विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षणों का आयोजन सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में होगा। इन प्रशिक्षणों में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रशिक्षण विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.एस. हुड्डा की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए आवेदन फार्म लुदास रोड पर एचएयू के गेट नंबर 3 के नजदीक किसान आश्रम स्थित संस्थान के कार्यालय में मिलेंगे। फार्म को सभी दस्तावेजों सहित (जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड व दसवीं पास का सर्टिफिकेट) पूर्ण रूप से भरकर जमा करवाना होगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओ को बनाएगा आत्मनिर्भर

इस दौरान हरियाणा की अनुसचित जाति व जनजाति की महिलाओं को फल-सब्जियों के परीक्षण एवं अनाज के मूल्य संवर्धित उत्पादों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें फल व सब्जियों के विभिन्न उत्पाद जैसे स्क्वैश, मुरब्बा, कैण्डी, अचार-चटनी, आदि बनाना सिखाया जाएगा।

इसके अलावा अनाज के मूल्य संवर्धन के लिए अनेक प्रकार के उत्पाद बनाने सिखाए जाएंगे। यहां से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद महिलाएं लघु स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं।