कुछ ही घंटों में पुलिस ने मां और बच्चों को किया बरामद, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

0
321

पुलिस चौकी अंखीर ने लापता मां और बच्चों को ढूंढकर उनके स्वजनों के हवाले किया है। मां और बच्चों को वापस पाकर स्वजनों के चेहरे खिल उठे। शैलेंद्र ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं एक लड़का और लड़की, शैलेंद्र की पत्नी दोनों बच्चों के साथ कल रात 8:00 बजे लापता हो गई थी।

कुछ ही घंटों में पुलिस ने मां और बच्चों को किया बरामद, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

उन्होंने अपने स्तर पर अपनी पत्नी व बच्चों की काफी तलाश की। जब शाम तक उसकी पत्नी व बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस चौकी अंखीर को सूचना दे दी, शैलेंद्र ने पुलिस टीम को बताया कि उनकी पत्नी व दोनों बच्चे रात 8:00 बजे से लापता हैं।

उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों को हर जगह तलाश कर लिया, परन्तु उनकी कोई खबर नहीं मिली। सारी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सहायक उपनिरीक्षक देशराज व मुख्य सिपाही हेमराज पुलिस चौकी अंखीर ने सबसे पहले उनसे उनकी पत्नी व दोनों बच्चों की फोटो मांगी। फोटो प्राप्त करके उन्होंने अपने बीट कर्मियों को वह फोटो भेजकर मां व बच्चों को तलाश करने के लिए कहा। बीट अधिकारियों ने उस क्षेत्र के लोगों को वह फोटो दिखाई और मां व बच्चों के बारे में पूछताछ की परन्तु उनकी कोई खबर बीट कर्मचारियों को नहीं मिली।

कुछ ही घंटों में पुलिस ने मां और बच्चों को किया बरामद, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

काफी कोशिशों के पश्चात भी जब मां व बच्चों की खबर नहीं मिली तो बीट अधिकारियों ने उनकी फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूंढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी। जिसके पश्चात फोटो देखकर सहपुलिसकर्मियों ने उस क्षेत्र से थोड़ी दूर उन मां व बच्चों की पहचान करके इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी।

सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी ने सेक्टर 21 डी ग्रीन बेल्ट फरीदाबाद से मां व बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिवारजनों के हवाले कर दिया। मां व बच्चों को वापस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह, चौकी प्रभारी और बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।