कराटे सीख कर खुद के रक्षण की तैयारी कर रहे हैं फरीदाबाद के होनहार बिरवान

0
428

फरीदाबाद क्षेत्र में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित बुडोकन कराटे डोजो में विद्यार्थियों को कराटे सिखाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि फरीदाबाद के बच्चों को बुडोकन कराते अकैडमी में कराते से जुड़े सभी गुण सिखाए जाते हैं। ख़ास बात यह है कि इन बच्चों को लेवल के हिसाब से कराटे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हर किसी को बेल्ट से नवाज़ कर उत्तीर्ण किया जाता है और कराटे की कला शिखाई जाती है। ख़ास बात यह है कि यहां इस अकैडमी में कराते सीखने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से काफी ज्यादा है। यहां कराटे का शिक्षण कर रही लड़कियां हर आयु वर्ग की है जो अलग अलग लेवल पर कराटे सीख रही हैं।

कराटे सीख कर खुद के रक्षण की तैयारी कर रहे हैं फरीदाबाद के होनहार बिरवान

किसी के पास पीली बेल्ट है तो किसी को ब्लैक बेल्ट से नवाज़ा गया है। बुडोकन कराटे में कराटे कला में निपुण किए जाने वाले बच्चों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग दिलवाया जाता है। अकैडमी के बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जिन्हे रूस, जापान, चीन जैसे बड़े देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जा चुका है।

कराटे सीख कर खुद के रक्षण की तैयारी कर रहे हैं फरीदाबाद के होनहार बिरवान

बुडोकन कराटे डोजो में बच्चों को कराटे कला में सशक्त बनाने वाले कोच गणेश राजपूत का कहना है कि यह युद्ध कला सेल्फ डिफेन्स के लिए काफी जरूरी है। इससे हर कोई अपना रक्षण कर सकता है। लड़कियों के लिए आजकल के समय में कराटे युद्ध कला को सीखना आवश्यक हो गया है।

कई वर्षों से बच्चों को कराटे कला में उत्कृष्ट बनाने वाले गणेश राजपूत का कहना है कि वह अपने शिष्यों को पूर्ण रूप से विकसित होता देखना चाहते हैं। ऐसे में बच्चों को कमर तोड़ मेहनत करवाते हैं ताकि वह युद्ध कला को प्रखर रूप से सीख सकें।

कराटे सीख कर खुद के रक्षण की तैयारी कर रहे हैं फरीदाबाद के होनहार बिरवान

आपको बता दें कि हाल फिलहाल ही बुडोकन कराटे डोजो में शिक्षण करने वाले बच्चों को सामान से नवाज़ा गया। यहां पर कोच गणेश राजपूत की अगुआई में बच्चों के बीच अवार्ड्स का वितरण किया गया। साथ ही साथ लम्बे समय से शिक्षण करने वाले अभ्यार्थियों को ब्लैक बेल्ट से नवाज़ कर उत्तीर्ण किया गया।

कराटे सीख कर खुद के रक्षण की तैयारी कर रहे हैं फरीदाबाद के होनहार बिरवान

बुडोकन में कराटे सीखने वाले 2 बच्चों का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रेकॉर्ड में दायर हो चुका है। आपको बता दें कि इन बच्चों ने शिक्षण पूरा होने की समय अवधि से पहले ही अपना अभ्यास पूरा करने का रेकॉर्ड बनाया है। कोच ने बताया कि अब इन बच्चों का नाम गिनीस वर्ल्ड बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स में दायर होने की बात की जा रही है।