जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी इस कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता के हितों के लिए तत्पर हैं, वही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवाँ क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया।
जी हां ये पूरा मामला 6 मई 2020 की रात का है। जो बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया था। दरअसल सहजनवां इलाके में बने क्वारंटीन सेंटर में दुर्व्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसका संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक टीम के साथ क्वारंटीन सेंटर पहुंचीं। वहां पहुंचते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों और क्वारंटीन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अनुज मलिक ने अपने सूझबूझ से मामले को वहीं खत्म कर दिया था। आपको बता दे कि लॉकडाउन के दौरान एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर तहसील क्षेत्र के हर गरीब तक खाने के पैकेट और खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में जुटी थीं।

सतर्कता के साथ अपने तहसील क्षेत्र में बाहर से आए सभी लोगों को समय पर क्वारंटीन भी कराया था। वह उनकी नियमति रिपोर्ट की जानकारी भी लेती रहती थीं।
इसके साथ ही उन्होंने हाइवे पर पेट्रोलिंग के साथ ही रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करती हैं कि कोई गरीब बिना खाए-पीए न रहे। वहीं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का भी काम किया है।

अनुज ने रास्ते में ही भोजन दवा का पूरा इंतजाम किया। कह सकते है कि लॉकडाउन में अनुज ने गरीबों के लिए एक अहम भूमिका निभाई है। उनकी कामों की हर जगह चर्चा हो रही है सभी लोग ऐसी महिला की तारीफ कर रहे है और उनके सराहनीय कामों सलाम कर रहे है।