Categories: Uncategorized

संक्रमण से ग्रस्त जेबीटी की छात्रा ने दादा का सपना पूरा करने के लिए दी परीक्षा

मां बाप का सपना पूरा करना हर बच्चे का एक अरमान होता है। परंतु कई बार यह सपने दूसरों के लिए भी बवाल खड़ा कर देते हैं। परंतु मन में जज्बा हो तो हर नामुमकिन चीज भी मुमकिन हो जाती है ।ऐसी ही कुछ एक जेबीटी छात्रा ने कर दिखाया है।

जिसने अपने दादा का सपना पूरा करने के लिए खुद को संक्रमित होने के बावजूद परीक्षा केंद्र में आना लाजमी समझा। दरअसल यह पूरा मामला हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फतेहाबाद जिले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का हैं।

संक्रमण से ग्रस्त जेबीटी की छात्रा ने दादा का सपना पूरा करने के लिए दी परीक्षा

जहां एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद परीक्षा देने पहुंचती है। जानकारी के मुताबिक जेबीटी की यह छात्रा रोज एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र आती और जाती है। वही अन्य छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखने के बाद उक्त छात्रा को सबसे अलग बिठाया जाता है, और परीक्षा ली जाती है।

यहां शनिवार को देखा गया कि जेबीटी की परीक्षा चालू थी जहां काफी सारे विधार्थी एक साथ परीक्षा दे रहे थे वही एक छात्रा अलग से एक बैंच पर बैठी अपनी मेहनत को कागज के पन्नों पर दर्शाने में मग्न थी।

जानकारी एकत्रित करने पर पता चला कि छात्रा जिसका नाम यामिनी है वह कोरोना से ग्रस्त है और यही कारण है कि इसे एक अलग बेंच पर बैठाया गया है और यह जिले के कस्बा टोहाना की है।

वही छात्रा यामिनी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दादा मास्टर पूर्णचंद की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का भी टेस्ट करवाया गया जिसमे छात्रा में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। छात्रा ने यह बताया कि वह द्वितीय वर्ष में है और जेबीटी की तैयारी कर रही है।

ऐसे में जब कोरोना पॉजिटिव की बात कॉलेज के प्रिंसिपल को पता चली तो उन्होंने छात्रों को परीक्षा ना देने की बात भी कही थी। छात्रा ने बताया कि उसके दादा का सपना था कि वह जेबीटी शिक्षक बने और उसने इस सपने का पूरा करने के लिए इस महामारी होने के चलते परीक्षा देने की ठान ली।

इसके बाद जब परीक्षा सेंटर में पहुंची । यहां भी सेंटर के प्रशासन ने एक बार परीक्षा देने से रोकना चाहा, लेकिन बाद में उसे अलग बिठाया गया।

कॉलेज जाने से लेकर घर पहुंचने तक लिया जाता है एंबुलेंस का सहारा

बीमारी से ग्रस्त छात्रा को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस टोहाना से लेकर फतेहाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचती है। जब परीक्षा खत्म होती है तो एंबुलेंस ही उसे लेकर वहां टोहाना ले जाती है। इस दौरान स्कूल प्रशासन सतर्कता बरतता है। किसी को भी छात्रा के पास नहीं जाने दिया जाता है। वहीं छात्रा के जाने के बाद स्कूल को सैनिटाइज करवाया जाता है।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago