फरीदाबाद में पाए जा रहे बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को रखा जा रहा है होम आइसोलेशन पर

0
509

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फरीदाबाद जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते रेड जॉन की श्रेणी में रखे गए फरीदाबाद जिले में अबतक 86 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

फरीदाबाद जिले में सामने आ रहा है कोरोना के इन मामलों में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें मरीजों को कोई भी कोरोना का लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जांच किए जाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

फरीदाबाद में पाए गए बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को उनके घरों पर ही आइसोलेट किया जा सकता है ऐसा निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है। जिसके चलते फरीदाबाद जिले में पाए गए बिना लक्षण वाले 2 कोरोना वायरस के मरीजों को उनके घर पर रखा गया है। जिनमें से एक मरीज ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाला एक बच्चा है एवं अन्य मरीज सेक्टर 88 की सोसाइटी में रहने वाला अन्य बच्चा है।

स्वास्थ विभाग का कहना है कि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है लेकिन उसके लिए कुछ गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है जिनका पालन करना अति आवश्यक है।

होम आइसोलेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को एक अंडरटेकिंग देनी होगी। इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए घर में रहने के लिए अलग रहने की व्यवस्था होनी चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की जानकारी समय-समय पर स्वस्थ अधिकारियों को दी जाएगी और इसके अतिरिक्त समय-समय पर डॉक्टरों को मरीज की जांच के लिए भेजा जाएगा।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राम भगत का कहना कि फरीदाबाद कोरोना संक्रमित मामलों में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिन में मरीजों को कोई भी लक्षण सामने नहीं आया इस प्रकार के 2 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here