जिले में महामारी विस्फोट पर काबू पाने के उद्देश्य से बुधवार को एक साथ करीब 20 स्थानों पर जांच की जाएगी। इन बीस स्थानों पर लगाए जाने वाले जांच शिविरों में बुधवार को 10 हजार से अधिक जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं, सोमवार से मॉल, मेट्रो स्टेशन और पुलिस नाकों पर भी रेंडम जांच होगी और प्रतिदिन कम से कम पांच हजार लोगों की जांच की जाएगी। रविवार को अरावली गोल्फ क्लब में जिला स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस पुनिया ने टीमों का गठन किया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में अन्य विभागों विशेषकर नगर निगम और पुलिस के सहयोग की आवश्यकता है। इसके लिए सभी विभागों से सहयोग मांगा गया है। टीमों का गठन कर दिया गया है। अधिक से अधिक जांच बढ़ाई जाएगी ताकि संक्रामित लोगों की पहचान की जा सके।
त्योहारों के बाद श्रमिकों का शहर में लौटना शुरू हो गया है। ऐसे में संक्रमण फैलाने की आशंका भी बढ़ गई है। इसके मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने का कार्यक्रम तय किया है। इसके लिए सभी ट्रेड यूनियन, औद्योगिक संगठन और जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आने वाले सभी श्रमिकों की जांच की जाएगी।
बदरपुर बॉर्डर पर बीते तीन दिन से लोगों की रेंडमली जांच की जा रही है। बीते तीन में दिन 282 लोगों की रेंडमली जांच की गई। इनमे से मात्र चार लोग ही संक्रमित मिले हैं। ये चारों संक्रमित लोग फरीदाबाद के हैं।
सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया।जिले में लगातार हो रहे महामारी विस्फोट पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है और इसके मद्देनजर एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया जिले का दौरा कर सकते है। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी आ सकते हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग इस समीक्षा की तैयारी में जुटा है।