फरीदाबाद में कोरोना से अधिक अन्य बीमारियों ने निकाला लोगों का दम ।

0
581

संक्रमित बीमारी होने के कारण भले ही लोग इस समय कोरोना वायरस से डरे हुए है लेकिन सूत्रों के मुताबिक यदि देखा जाए अन्य कई और बीमारियां भी इस समय भी मौत का सबब बनी हुई है ।

कुछ बीमारियों ने इस समय कोरोना से ज़्यादा कहर ढा रखा है ।बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज , मधुमय , टीवी इत्यादि बीमारियों ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है।कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत एक 55 वर्षीय और एक 75 वर्षीय था ।

यदि गौर करने वाली बात देखी जाए तो आज चीन से निकली इस बीमारी ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है । हर देश की अर्धवयवस्था को भी ठेस पहुंचाई है। हिंदुस्तान में भी आर्द्धव्यवस्था से अधिक लोगों की जान को महत्वपूर्ण माना गया है इसलिए निर्णय लॉक डाउन चलाया जा रहा है


यह बात ठीक है कोरोना संक्रमित बीमारी है लेकिन सही माहौल और ठीक इलाज से इस बीमारी का उपचार हो जाता है ।इस बीमारी से तो हमे जंग जीतने ही इसी के साथ साथ हमे , इसके विपरित अन्य बीमारिया फरीदाबाद में अधिक जानलेवा साबित हो रही है ।

यदि देखा जाए तो फरीदाबाद की कोरोना संक्रमितों की आधी संख्या इस बीमारी से बाहर आ चुकी है । 87 संक्रमितों में से 2 की मौत और 49 पूरी तरह ठीक हो चुके है । स्वास्थ विशेषज्ञ के अनुसार कोरोना से उपचार का सबसे बेहतर उपाए संक्रमितों के संक्रमण में नहीं आना है ।एहतियात बरतेंगे तो इस बीमारी से बचे रहेंगे । सुरक्षा का ध्यान रखना केवल आपको ही नहीं आपके अपनों कि सुरक्षा के लिए भी है क्योंकि संक्रमित बीमारी आपके रिश्ते नाते , जाती , धर्म कुछ नहीं देखती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here