पति पत्नी और वो की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी, जिसमें महिला अपने पति को छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है या फिर लड़का अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ भाग जाता है। अब एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जो कि पूरा इस मामले से मिलता जुलता है लेकिन तरीका बिल्कुल अनोखा है।
जी हां एक महिला अपनी पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ भाग गई, कैसे भागी ये सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल पति अपने पत्नी को साइकिल पर बैठाकर डॉक्टर के पास लेके जा रहा था तभी अचानक से पीछे बाइक पर उसका प्रेमी आ जाता है जिसके पत्नी साइकिल से कूदकर बाइक पर बैठकर फरार हो जाती है और पति देखता ही रह जाता है।
अचानक हुए इस घटना से पति को धक्का लग जाता है कि ऐसा क्या हो गया। परेशान पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चलिए पूरा मामला समझा देते है थाना हाफिजगंज क्षेत्र के मोरिया भीकमपुर गांव का एक युवक का विवाह लॉकडाउन के दौरान जनपद पीलीभीत थाना बिलसंडा के गांव रुरिया की एक युवती के साथ हुआ था।
पति ने बताया कि पत्नी कई दिनों से बीमार होने की बात कह रही थी और गांव के एक डॉक्टर को दिखाने की जिद कर रही थी। जिस पर पति ने सोचा कि पत्नी को एक बार डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए जिसपर पति उसे साइकिल पर बैठा कर डॉक्टर के क्लीनिक पर उपचार के लिए ले जा रहा था।
तभी रसूला कमरुलनिशा गांव के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक से आ रहे जनपद पीलीभीत के बिलसंडा के ही गांव तुलापुर में रहने वाले अपने प्रेमी को देखकर पत्नी साइकिल से कूदकर प्रेमी की बाइक पर बैठकर फरार हो गई।
वह उसे आवाज देता रहा और वह उसे ठेंगा दिखा मुंह चढ़ाते हुए प्रेमी के साथ चली गई। वहीं पति परेशान होकर थाने में केस दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।