वैश्विक महामारी के दौर में बेलग्रेड में होने वाले कुश्ती विश्व कप प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का दबदबा देखने को बन पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रतियोगिता मे पार्टीसिपेट करने वाले 30 खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ी तो हरियाणा से ही चयनित किए गए हैं। चलिए कितना रोमांचक होगा यह प्रतियोगिता और किस के कंधों पर होगा सर्वाधिक भार जानते हैं।
जिनमें फ्री स्टाइल के पहलवानों में 57 किलो में रवि दहिया, 65 किलो में बजरंग पूनिया, 70 किलो में नवीन, 74 किलो में जितेंद्र, 86 किलो में दीपक पूनिया, 92 किलो में सोमवीर, 97 किलो में सत्यव्रत कादियान, 125 किलो में सुमित हिस्सा लेंगे। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। 61 किलो में महाराष्ट्र के राहुल अवारे व 79 किलो में यूपी के गौरव बालियान हैं।
ग्रीको रोमन में 55 किलो में हरियाणा के अर्जुन, 60 किलो में ज्ञानेंद्र, 63 किलो में सचिन राणा, 67 किलो में आंशु, 72 किलो में आदित्य कुंडू, 82 किलो में हरप्रीत, 87 किलो में सुनील कुमार, 97 किलो में हरदीप, 130 किलो में नवीन हिस्सा लेंगे। 77 किलो में पंजाब के गुरप्रीत हैं।
महिला पहलवानों में 50 किलो में हरियाणा की निर्मला, 53 किलो में विनेश, 55 किलो में पिंकी, 57 किलो में अंशु, 59 किलो में सरिता, 62 किलो में सोनम, 65 किलो में साक्षी, 76 किलो में किरण सभी हरियाणा की रहने वाली हैं, जबकि 68 किलो में यूपी की दिव्या काकरान व 72 किलो में पंजाब की गुरशरण कौर हैं।
जहां संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते सभी प्रकार की भीड़ वाली जगह पर पाबंदी लगा दी गई थी वही ऐसे में 10 महीने के करीबन हो गए हैं और कोई भी चैंपियनशिप कुश्ती आयोजित नहीं की गई थी इतना ही नहीं एशियन चैंपियनशिप दिल्ली में कराई गई थी और वह आखिरी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप थी। अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने बेलग्रेड में विश्वकप कराने का फैसला लिया है।
संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ विनोद तोमर ने बताया कि कुश्ती विश्व कप बेलग्रेड में 12-18 दिसंबर तक होगा। इसके लिए ट्रायल नहीं होगा और पहलवानों की टीम तैयार की गई है। किसी पहलवान को परेशानी होती है तो उसकी जगह दूसरे को शामिल किया जाएगा। वही उन्होने कहा की प्रतियोगिता से पहले और कोरोना वायरस को देखते बचाव के पूर्ण उपाय अपनाए जाएंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…