हो जाये सावधान : अगर नहीं भरा है ई-चालान तो 1 दिसंबर से आपका वाहन हो सकता है जब्त

0
367

हर चीज के ऑनलाइन होते ही चालान भी ऑनलाइन हो गए है।अब लगभग सभी लोगो के चालान ऑनलाइन कट रहे है। यातायात के नियमो का उलंघन करने पर ऑनलाइन चालान घर पहुँच जाता है।

हो जाये सावधान : अगर नहीं भरा है ई-चालान तो 1 दिसंबर से आपका वाहन हो सकता है जब्त


भारत में ई-चालान को लोगों की सुविधा के लिए लागू किया था। लेकिन इसका फायदा उठाते हुए लोग लगातार चालान कटवा रहे हैं। हालांकि चालान को भरने की प्रक्रिया में कुछ ही लोग शामिल हैं। इसी के चलते थाणे पुलिस ने निर्णय लिया है, कि जिन लोगों ने अपने वाहनों का ई-चालान नहीं भरा है, उनकी कार को 1 दिसंबर से जब्त किया जाएगा। यानी चालान जमा ना करने वाले लोगों के वाहन को अब जब्त कर लिया जाएगा।

700 करोड़ रुपये के ई-चालान पेंडिंग: जानकारी के लिए बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार हर दिन करीब 25,000 ई-चालान जारी किए जाते हैं। जिसके चलते महाराष्ट्र में कुल 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रैफिक ई-चालान जुर्माना पेंडिंग है। इस नए नियम के तहत पहले चालान भरने वालों को 10 दिन का समय दिया जाएगा जिसके बाद वाहनों को जब्त किया जायेगा।

हो जाये सावधान : अगर नहीं भरा है ई-चालान तो 1 दिसंबर से आपका वाहन हो सकता है जब्त

30 नवंबर तक दिया जाएगा समय: इस विषय पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि, ‘कई मोटर चालकों ने इस साल ई-चालान का भुगतान नहीं किया है। हम ऐसे मोटर चालकों से 30 नवंबर तक भुगतान करने की अपील करते हैं अन्यथा हम 1 दिसंबर से उनके वाहनों को जब्त करने के लिए एक विशेष अभियान का संचालन करेंगे। हमारे पास उल्लंघन करने वालों की एक अलग सूची है, जिनके पास 5,000 से अधिक का जुर्माना है। हम उनके पते पर जुर्माना जमा करने के लिए जाएंगे अन्यथा एमओवी अधिनियम 1988, धारा 207 के तहत उनकी कारों को जब्त कर लेंगे। “

बताते चलें कि थाणे ट्रैफिक पुलिस 14 फरवरी 2019 से ई-चालान जारी कर रही है। कोरोना के कारण रहे लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लाखों चालान किये हैं। हालांकि लोगों में उन्हें भरने को लेकर जरा भी सक्रियता नजर नहीं आ रही है। पिछले साल करीब 21 करोड़ रुपये की राशि के 6,30,232 ई-चालान किए गए थे। जबकि इस साल जनवरी से अक्टूबर के अंत तक, 5,52,453 ई-चालान जारी किए गए हैं। जिसकी राशि कुल 22 करोड़ रुपये है।