मानसिक रूप से बीमार चल रहे पंजाब के नौजवान युवक को पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के हवाले

0
297

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्य करते हुए सिकरोना चौकी की पुलिस टीम ने मानसिक तौर पर बीमार चल रहे पंजाब के रहने वाले नौजवान युवक विकास को सकुशल उनके परिवारजनों के हवाले किया है|

मानसिक रूप से बीमार चल रहे पंजाब के नौजवान युवक को पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के हवाले

विकास पंजाब राज्य के जालन्धर शहर का रहने वाला है जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है| विकास दिनांक 21 नवम्बर 2020 से अपने घर से गायब था जिसकी तलाश उसके परिजनों द्वारा की जा रही थी|

सिकरोना चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे| तभी उन्होंने विकास को लावारिस घूमते हुए देखा जिसे देखकर चौकी प्रभारी ने उससे उसके बारे में पूछताछ करने की कोशिश की परन्तु वह कुछ भी बताने में असमर्थ था| विकास की चाल-ढाल को देखकर सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को लगा कि विकास मानसिक रूप से ठीक नहीं है और शायद रास्ता भटक गया है|

इसके पश्चात् चौकी प्रभारी उसे अपने साथ पुलिस चौकी में ले आए और उसे बैठाकर पानी पिलाया और उससे उसके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके साथ बातचीत शुरू कर दी| कुछ समय बातचीत करने के पश्चात् युवक ने अपने घर-परिवार के बारे में जिक्र किया और बताया कि उसका घर पंजाब के जालन्धर में है तथा इसके साथ ही उसने अपनी परिवारजनों का फ़ोन नंबर भी चौकी प्रभारी को दिया|

फ़ोन नंबर मिलने के पश्चात् पुलिस टीम ने विकास के घरवालों से संपर्क किया और उन्हें सारी घटना के बारे में बताया| सूचना मिलते ही विकास के परिवारजन विकास को लेने के लिए पंजाब से फरीदाबाद आए|

पुलिस चौकी पहुँचने के पश्चात् विकास के परिवारजनों ने बताया कि विकास मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और 21 नवम्बर से घर से लापता है| इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के पश्चात् विकास को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया|

मानसिक रूप से बीमार चल रहे पंजाब के नौजवान युवक को पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के हवाले

विकास के परिवारजन विकास को वापिस पाकर बेहद खुश हुए और उन्होंने पुलिस चौकी प्रभारी वेद प्रकाश और उनकी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया|