इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

0
478

फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत का जन्म साल 1978 को हुआ था। राखी सावंत इस साल अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।

राखी सावंत हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी कभी भी कुछ भी बोल देती हैं।

इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

अजीबोगरीब हरकतों की वजह से राखी सावंत अधिकतर समय चर्चा का कारण बनती हैं। बीते साल एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

एक्ट्रेस राखी सावंत का जन्म मुम्बई में हुआ था। उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा हैं। साल 1997 में राखी सावंत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

लेकिन राखी ने छोटी सी उम्र में ही बेहद दुख भरे दिन देखे हैं। राखी सावंत केवल 10 साल की थी जब उन्होंने टीना अमबानी की शादी में खाना सर्व किया था।

इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

बता दें राखी सावंत को खाना सर्व करने के केवल 50 रुपए मीले थे। एक्ट्रेस को अपने घर का चूल्हा जलाने के लिए छोटी सी उम्र में काम करना पड़ता था। घर की स्थिति को देखते हुए उनके घरवालों ने उनसे काम करवाया था।

राखी ऐसे परिवार से थीं जहां घर की महिलाओं को बाहर की दुनिया देखने की इजाज़त नहीं थी। जब राखी 11 साल की थी तब उन्होंने अपने घर वालो से इंडिया नाचने की जिद की थी।

इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

लेकिन ये उनकी मां और मामा को मंजूर नही था इसलिए उन्होंने राखी के लंबे बाल काट दिए थे ताकि रखी डांस न कर सके।

इस अभिनेत्री की शादी में वेटर बनी थी राखी सावंत, 50 रुपए के लिए परोसा था खाना

बता दें राखी के बाल कुछ इस तरह काटे गए थे कि देखने से लग रहा था कि उनके बाल जैसे जल गए हो। राखी सारा दिन शीशे के सामने खड़ी होकर रोई थीं।

उस दिन राखी ने अपने आप से फैसला कर लिया था कि वे अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर ही सारे काम करेंगीं। अब राखी सावंत ने शादी भी कर ली हैं।

Written By : Bharti