डीएलएफ टीम ने 2018, किडनैपिंग के केस मे आरोपी तौसीफ को लिया रिमांड पर,जानिए किस गाड़ी में किया था किडनैप

0
282

निकिता हत्या कांड में जेल मे बन्द मुख्य आरोपी तौसीफ को क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनील की टीम ने श्रीमान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के द्वारा केस को पुनः चलाने के दिए गए निर्देश पर, 2018 के किडनैपिंग के मुकदमें मे अदालत से रिमांड पर लिया था।

डीएलएफ टीम ने 2018, किडनैपिंग के केस मे आरोपी तौसीफ को लिया रिमांड पर,जानिए किस गाड़ी में किया था किडनैप

आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर किडनैपिंग मे प्रयोग हुई डस्टर गाडी कोटा राजस्थान से बरामद कर ली गई है।

डीएलएफ टीम ने 2018, किडनैपिंग के केस मे आरोपी तौसीफ को लिया रिमांड पर,जानिए किस गाड़ी में किया था किडनैप

पूछताछ परआरोपी तौसीफ ने बताया की गाडी डस्टर उसके पिता के रिश्तेदार असरफ के नाम से खरीद की थी । जिसे आरोपी तोशिफ व उसका परिवार ही प्रयोग करता था/ चलाता था ।किडनैपिंग में प्रयोग हुई डस्टर गाडी डी एल 10 सी जी -1012 की बरामद

डीएलएफ टीम ने 2018, किडनैपिंग के केस मे आरोपी तौसीफ को लिया रिमांड पर,जानिए किस गाड़ी में किया था किडनैप

आरोपी तौसीफ वह वारदात में प्रयोग डस्टर गाड़ी को कोटा से फरीदाबाद लाया जा रहा है । पूछताछ करने उपरांत कल रिमांड पूरा होने पर आरोपी तौसीफ को अदालत में पेश कर जेल में बंद कराया जाएगा।