कछुए की चाल चल रहा है नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य, बढ़ा रहा है परेशानियां

0
389

नाहर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्धार की रफ़्तार मंद गति से आगे बढ़ रही है। महामारी के दौर में कभी बजट तो कभी मजदूर नहीं मिलने का संकट स्टेडियम के जीर्णोंद्धार के काम को रफ़्तार नहीं मिल पा रही है।

राज्य सरकार ने महामारी के कारण बंद रहे इस प्रोजेक्ट की लागत की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। इसकी लागत भी करीब 115 करोड़ रूपये से बढ़कर 30 सितंबर 2021 कर दी है। इसकी लागत भी करीब 115 करोड़ रूपये से बढ़ाकर करीब 127 रूपये कर दी है। जबकि इसे अगले माह दिसंबर में 2020 में पूरा किया जाना था।

कछुए की चाल चल रहा है नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य, बढ़ा रहा है परेशानियां

लेकिन अभी तक स्टेडियम के जीर्णोद्धार का करीब 50 फीसदी काम पूरा हुआ है। आपको बता दें कि नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को जीर्णोंद्धार के तहत इसे रात दिन मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार होगा।

कछुए की चाल चल रहा है नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य, बढ़ा रहा है परेशानियां

इस स्टेडियम पर आँधीतूफान का भी असर नहीं होगा। इस स्टेडियम की ख़ास बात यह होगी कि मूसलाधार बारिश होने के बाद भी मात्र 15 से 20 मिनट में ही फिर पिच को फिर से खेलने के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इस स्टेडियम की पानी निकासी एम चिन्नस्वामी स्टेडियम बंगलुरु की तर्ज पर की गई है।

कछुए की चाल चल रहा है नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य, बढ़ा रहा है परेशानियां

स्टेडियम तकनीकी रूप से और रंग रूप से पूरी तरह बदल जाएगा। बता दें कि 2006 के बाद से इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच नहीं खेले गए हैं। अंतिम मैच मार्च वर्ष 2006 में भारत व इंग्लैंड के बीच हुआ था। इसके बाद यहाँ मैच नहीं खेले गए हैं।

कछुए की चाल चल रहा है नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य, बढ़ा रहा है परेशानियां

मैच नहीं होने के कारण स्टेडियम बदहाली का शिकार हो गया। आपको बता दें कि अभी तक यहाँ पर आठ अंतरराष्ट्रीय और तीन महिला क्रिकेट मैच खेले गए हैं। नाहर सिंह स्टेडियम क्षेत्र की शान है ऐसे में उसका जर्जर अवस्था में होना फरीदाबाद पर एक धब्बा है। बताया जा रहा है कि तीन हजार गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा को भी स्टेडियम में बनवाया जाएगा।

इससे स्टेडियम में आने वाले अभिभावकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि निगरानी राखी जा सके और सुरक्षा बनी रहे। स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों जगह पर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।